रोहतास: जिले के नोखा मुख्य बाजार में प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अनुमंडल पदाधिकारी किशोर पासवान, बीडीओ राम जी पासावन और प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष अमित रंजन ने नगर पंचायत के मुख्य बाजार में जेसीबी की मदद से कई जगहों पर अतिक्रमण हटवाया.
बता दें कि लगभग 20 दिन पूर्व चकबंदी के अमीन द्वारा सीओ के निर्देश पर जमीन की मापी की गई थी. मापी के बाद सभी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. सोमवार को अधिकारियों की उपस्थिति में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने का काम शुरु किया गया. कई दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस दौरान कई दुकानों के छज्जे तोड़े गए. इससे पूर्व पुलिस बल ने नगर पंचायत में फ्लैग मार्च किया.
मुख्य बाजार में चलाया गया अभियान
सीओ किशोर पासावन ने लॉउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने की घोषणा की. दुकानादरों से जल्द से जल्द छज्जा हटाने को कहा गया. जिस पर कई दुकानादरों ने खुद ही अपने दुकान का छज्जा हटाया. सीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर यह अभियान मुख्य बाजार में जाम से निजात दिलाने के लिए चलाया गया है.