ETV Bharat / state

रोहतास: अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ प्रशासन की छापेमारी, 45 डंपर बालू जब्त - bihar

सोन नदी से अवैध रूप से बालू निकालकर बालू माफिया बालू को दूसरे राज्यों में भेजते हैं. जिससे सरकारी राजस्व की चोरी होती है. प्रशासन की इस कार्रवाई से बाद बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है.

अवैध बालू डंपिंग
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:14 PM IST

रोहतासः जिले में प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी बालू का अवैध कारोबार जारी है. आलम यह है कि बालू माफिया रात तो रात दिन में भी सोन नदी से अवैध खनन कर इलाके में खुलेआम बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं. कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर डंप किए जा रहे अवैध बालू को जब्त किया है.

45 डंपर बालू जब्त
प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई में डेहरी इलाके के NH-2 पर कोयला डिपो के पास से 45 डंपर डंप किए गए लाखों के बालू को जब्त किया है. कार्रवाई में डेहरी के एसडीओ, एएसपी और जिला खनन विभाग के अधिकारी शामिल थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- अररियाः विदेशी शराब से भरी कार बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
बालू माफियाओं में हड़कंप
गौरतलब है कि जिले में सोन नदी पर अवैध खनन कर माफिया बालू को दूसरे राज्यों में भेजते हैं. जिससे सरकारी राजस्व की चोरी होती है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है.

रोहतासः जिले में प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी बालू का अवैध कारोबार जारी है. आलम यह है कि बालू माफिया रात तो रात दिन में भी सोन नदी से अवैध खनन कर इलाके में खुलेआम बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं. कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर डंप किए जा रहे अवैध बालू को जब्त किया है.

45 डंपर बालू जब्त
प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई में डेहरी इलाके के NH-2 पर कोयला डिपो के पास से 45 डंपर डंप किए गए लाखों के बालू को जब्त किया है. कार्रवाई में डेहरी के एसडीओ, एएसपी और जिला खनन विभाग के अधिकारी शामिल थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- अररियाः विदेशी शराब से भरी कार बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
बालू माफियाओं में हड़कंप
गौरतलब है कि जिले में सोन नदी पर अवैध खनन कर माफिया बालू को दूसरे राज्यों में भेजते हैं. जिससे सरकारी राजस्व की चोरी होती है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है.

Intro:Desk Bihar
From:-Ravi Kumar / Sasaram
Slug -
bh_roh_04_chaapemari_bh10023

रोहतास जिले में प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी बालू का अवैध कारोबार जारी है वही बालू माफियाओं के हौसले बुलंद है आलम यह है कि रात तो रात दिन में भी सोन नदी से अवैध खनन कर इलाके में बालू माफिया बालू का अवैध कारोबार से चला रहे हैं इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चला कर डंप किये गए बालू को जब्त किया है Body:दरसल डेहरी इलाके के NH -2 पर कोयला डिपो के पास से 45 डंफर डंप किए गए लाखों के बालू को जिला प्रशासन ने जप्त कर लिया। इस कार्रवाई में डेहरी के एसडीओ, एएसपी तथा जिला खनन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि रोहतास जिले में सोन नदी से अवैध रूप से बालू निकालकर बालू माफिया डंप कर ट्रकों पर लादकर उस बालू को दूसरे राज्यों में भेजते हैं। जिससे सरकारी राजस्व की चोरी होती है। प्रशासन की इस कार्रवाई से बाद बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है।

बाइट-- विकास कुमार पासवान (खनन विभागConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.