रोहतासः जिले में प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद भी बालू का अवैध कारोबार जारी है. आलम यह है कि बालू माफिया रात तो रात दिन में भी सोन नदी से अवैध खनन कर इलाके में खुलेआम बालू का अवैध कारोबार कर रहे हैं. कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर डंप किए जा रहे अवैध बालू को जब्त किया है.
45 डंपर बालू जब्त
प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई में डेहरी इलाके के NH-2 पर कोयला डिपो के पास से 45 डंपर डंप किए गए लाखों के बालू को जब्त किया है. कार्रवाई में डेहरी के एसडीओ, एएसपी और जिला खनन विभाग के अधिकारी शामिल थे.
यह भी पढ़ें- अररियाः विदेशी शराब से भरी कार बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
बालू माफियाओं में हड़कंप
गौरतलब है कि जिले में सोन नदी पर अवैध खनन कर माफिया बालू को दूसरे राज्यों में भेजते हैं. जिससे सरकारी राजस्व की चोरी होती है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है.