ETV Bharat / state

रोहतास: कोरोना का मरीज मिलने से हाईअलर्ट पर जिला प्रशासन, इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज - administration alert

अब तक रोहतास जिले को सुरक्षित माना जा रहा था. जिसकी वजह से रोहतास जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था. लेकिन कोरोना के नए मरीज मिलने से प्रशासन की भी नींद हराम हो गई है. अब रोहतास जिला भी रेड जोन में शामिल हो गया है.

रोहतास
कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 1:29 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में कोरोना की पहली पॉजिटिव महिला मरीज मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित 60 वर्षीय है जो सासाराम के शहरी इलाके की रहने वाली हैं. इस दौरान जैसे ही आधिकारिक तौर पर कोरोना की पुष्टि हुई, पूरे इलाके में खबर आग की तरह फैल गई.

आनन-फानन में जिला प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. इस दौरान शहर के तमाम घरों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

पहले से बीमार थी महिला
कोरोना पीड़ित महिला मरीज के बारे में बताया जा रहा है कि महिला पहले से ही बीमार थी. जिसका इलाज सासाराम के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसके बाद डॉक्टर ने रेफर कर सासाराम के नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. जहां उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच सैंपल पटना भेजा गया. जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज
रिपोर्ट पॉजिटिव आया मानो शहर में हंगामा मच गया. यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. लोग दहशत में आ गए. लोग घरों के अंदर दुबक गए. जिसके बाद कोरोना पीड़ित महिला के पूरे इलाके को सील कर सैनिटाइज किया गया. इस दौरान इलाके के सभी घरों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं प्रशासन अब हाई अलर्ट पर है.
गौरतलब है कि प्रशासन अब तक रोहतास जिले को सुरक्षित मान रहा था. जिसकी वजह से रोहतास जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था. लेकिन कोरोना के नए मरीज मिलने से प्रशासन की भी नींद हराम हो गई है. अब रोहतास जिला भी रेड जोन में शामिल हो गया है.

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में कोरोना की पहली पॉजिटिव महिला मरीज मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित 60 वर्षीय है जो सासाराम के शहरी इलाके की रहने वाली हैं. इस दौरान जैसे ही आधिकारिक तौर पर कोरोना की पुष्टि हुई, पूरे इलाके में खबर आग की तरह फैल गई.

आनन-फानन में जिला प्रशासन की ओर से पूरे इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. इस दौरान शहर के तमाम घरों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

पहले से बीमार थी महिला
कोरोना पीड़ित महिला मरीज के बारे में बताया जा रहा है कि महिला पहले से ही बीमार थी. जिसका इलाज सासाराम के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसके बाद डॉक्टर ने रेफर कर सासाराम के नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. जहां उसे कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच सैंपल पटना भेजा गया. जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज
रिपोर्ट पॉजिटिव आया मानो शहर में हंगामा मच गया. यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. लोग दहशत में आ गए. लोग घरों के अंदर दुबक गए. जिसके बाद कोरोना पीड़ित महिला के पूरे इलाके को सील कर सैनिटाइज किया गया. इस दौरान इलाके के सभी घरों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं प्रशासन अब हाई अलर्ट पर है.
गौरतलब है कि प्रशासन अब तक रोहतास जिले को सुरक्षित मान रहा था. जिसकी वजह से रोहतास जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था. लेकिन कोरोना के नए मरीज मिलने से प्रशासन की भी नींद हराम हो गई है. अब रोहतास जिला भी रेड जोन में शामिल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.