ETV Bharat / state

रोहतास: अवैध बालू घाटों पर प्रशासन की कार्रवाई, 2 पोकलेन समेत 3 ट्रैक्टर जब्त - बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई

रोहतास के हुरका बालू घाट पर अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस और खनन विभाग दो पोकलेन और तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने में सफल रहा.

अवैध बालू घाट के खिलाफ कार्रवाई
अवैध बालू घाट के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:28 AM IST

रोहतास: जिले में अवैध बालू लदे वाहनों और अवैध बालू घाट के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एसडीएम और एएसपी के नेतृत्व में टीम ने धरहरा सोन नदी में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. हुरका बालू घाट पर कई दिनों से अवैध बालू खनन का काम चल रहा था. इस कार्रवाई में खनन विभाग की टीम भी शामिल हुई.

अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक अचानक पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम देखकर बालू माफिया करीब 100 की संख्या में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर बालू को गिराकर भागने लगे. अवैध बालू कारोबारियों की संख्या अधिक और पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण अधिकांश बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहे. इस दौरान बालू माफिया कई ट्रैक्टर डाला को छोड़कर इंजन लेकर भाग निकले. उक्त सभी डाला को क्षतिग्रस्त किया गया. पुलिस और खनन विभाग दो पोकलेन और तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने में सफल रहे.

rohtas
अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई

बालू लदे दो पोकलेन और तीन ट्रैक्टर जब्त
वहीं, कार्रवाई के दौरान एएसपी संजय कुमार ने डेहरी डालमियानगर, दरीहट, अकोढ़ी गोला के साथ-साथ एक क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया. जब्त किए गए बालू लदे दो पोकलेन और तीन ट्रैक्टर को छुड़ाने के प्रयास में लगे अवैध बालू कारोबारियों को पुलिस ने भगा दिया. कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी संजय कुमार कर रहे थे. एएसपी ने कहा कि जब्त पोकलेन और ट्रैक्टर के मालिक, चालक और दर्जनों अवैध बालू कारोबारियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

रोहतास: जिले में अवैध बालू लदे वाहनों और अवैध बालू घाट के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एसडीएम और एएसपी के नेतृत्व में टीम ने धरहरा सोन नदी में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. हुरका बालू घाट पर कई दिनों से अवैध बालू खनन का काम चल रहा था. इस कार्रवाई में खनन विभाग की टीम भी शामिल हुई.

अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक अचानक पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम देखकर बालू माफिया करीब 100 की संख्या में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर बालू को गिराकर भागने लगे. अवैध बालू कारोबारियों की संख्या अधिक और पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण अधिकांश बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहे. इस दौरान बालू माफिया कई ट्रैक्टर डाला को छोड़कर इंजन लेकर भाग निकले. उक्त सभी डाला को क्षतिग्रस्त किया गया. पुलिस और खनन विभाग दो पोकलेन और तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने में सफल रहे.

rohtas
अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई

बालू लदे दो पोकलेन और तीन ट्रैक्टर जब्त
वहीं, कार्रवाई के दौरान एएसपी संजय कुमार ने डेहरी डालमियानगर, दरीहट, अकोढ़ी गोला के साथ-साथ एक क्विक रिस्पांस टीम को बुलाया. जब्त किए गए बालू लदे दो पोकलेन और तीन ट्रैक्टर को छुड़ाने के प्रयास में लगे अवैध बालू कारोबारियों को पुलिस ने भगा दिया. कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी संजय कुमार कर रहे थे. एएसपी ने कहा कि जब्त पोकलेन और ट्रैक्टर के मालिक, चालक और दर्जनों अवैध बालू कारोबारियों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.