रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई (Action Against Police Officer) हुई है. पुलिस अधिकारी ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी की थी. उसने एक महिला का बाल पकड़कर खींचा था और उसके साथ मारपीट की थी. घटना का वीडियो वायरल (Police Video Viral) हो गया था.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पुलिस ने रात में घर में घुसकर महिला को पीटा, बाल पकड़कर खींचा
इसके बाद एसपी आशीष भारती ने मामले की जांच का आदेश दिया था. जांच के बाद अमझोर थाना के एएसआई राम पुकार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि अमझोर थाना में पोस्टेड पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी जांच कराई गई. जांच के दौरान पाया गया कि बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाने के आरोपी रंजीत यादव के घर पुलिस की टीम गिरफ्तारी के उद्देश्य से छापेमारी करने पहुंची थी.
रंजीत यादव के घर की महिलाएं पुलिस को तलाशी लेने के क्रम में रोकने लगीं और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगीं. इसी दौरान घर की एक महिला वीडियो बनाने लगी. छापेमारी दल में शामिल राम पुकार मिश्रा ने उस महिला से मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. एएसआई को तत्काल पुलिस केंद्र वापस बुलाया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.
बता दें कि मामला अमझोर थाना क्षेत्र के भादसा गांव का है. गांव के रंजीत यादव पर अमझोर थाना में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाने का आरोप है. इस मामले में छापेमारी करने पुलिसकर्मी बिना वारंट और बिना महिला सिपाही साथ लिए रंजीत यादव के घर रात में गए थे. रंजीत घर में नहीं था. घर में सिर्फ महिलाएं थीं. पुलिसकर्मियों ने घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. महिलाओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. घर की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की करतूत का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आशीष भारती ने कहा था कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. डेहरी की एएसपी डॉक्टर नवजोत सिमी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. वायरल वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है. अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- दूल्हे ओसामा के लिए ड्राइवर बने 'बाहुबली' के बेटे.. तेजस्वी ने गले लगाकर दी मुबारकबाद, देखें शादी की तस्वीरें