रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने मेगा ड्राइव चलाया. जिसका नेतृत्व डेहरी के एसडीएम समीर सौरभ (SDM Sameer Saurabh) ने खुद किया और पुलिस दलबल के साथ डेहरी-औरंगाबाद को जोड़ने वाले NH-2 स्थित गैमन पुल पर पहुंच गए. इधर, छापेमारी की भनक मिलते ही बालू माफिया से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान 30 से ज्यादा अवैध बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टरों को जप्त (Overload trucks Seize In Rohtas) किया गया. यह छापेमारी अभियान करीब आठ घंटे तक चला.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में बालू से लदे 15 ओवरलोडेड ट्रक जब्त, वसूले गए 10 लाख के फाइन
टायर का हवा निकालकर भागे: छापेमारी से पहले एसडीएम ने गैमन पुल को वन-वे करने का निर्देश दिया. इसके बाद तीन थानों की पुलिस को ट्रकों की चेकिंग के लिए तैनात किया गया. इस दौरान विशेष रूप से सीओ अनामिका कुमारी और खनन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस ने अवैध बालू से लदे 30 से ज्यादा ट्रक और ट्रैक्टरों को जप्त किया.खात बात यह रही कि प्रशासन की छापामारी को देखते हुए कई ट्रक और ट्रैक्टर चालक अपने बालू को सोन ब्रिज पर ही गिरा कर भाग गए. वहीं कई बालू लदे ट्रकों के माफिया ने अपने ही ट्रकों के टायर का हवा निकाल दिया, ताकि प्रशासन ट्रकों को नहीं ले जा सके.
घनघनाने लगी फोन की घंटी: सूत्र बताते हैं कि जैसे ही गेमन पुल पर छापेमारी की खबर बालू माफियाओं को लगी तो कुछ सफेदपोश अपने चहेते लोगों को छुड़ाने के लिए पैरवी करने लगे. यहां तक कि कुछ माननीय के प्रतिनिधि भी बालू लदी गाड़ियों को छुड़ाने के लिए जी जान से लगे थे लेकिन जैसे उन्हें पता चला यह अभियान वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चलाया जा रहा है, उनकी मंशा अधूरी रह गई. एसडीएम के अनुसार जप्त ट्रकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से इलाके में बालू माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.
ओवरलोडिंग के खिलाफ गैमन पुल पर तकरीबन 8 घंटे तक मेगा ड्राइव चलाया गया. बिना चालान तथा ओवरलोडिंग के साथ पकड़े जाने वाले गाड़ियों पर सख्त नजर रखी जा रही है. आगे भी अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. प्रशासन की तरफ से ट्रक मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. वाहनों को भी सीज किया जा रहा है. किसी सूरत में इलाके में अवैध खनन और ओवरलोडिंग नहीं होने दिया जाएगा. - समीर सौरभ, एसडीएम, डेहरी
यह भी पढ़ें: छपरा में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के खिलाफ अभियान, 35 ट्रक जब्त
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP