सासारामः जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र में रविवार सुबह मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इस दौरान गोली चलने की भी बात सामने आ रही है. साथ ही मारपीट में चाकू से भी वार किया गया है. झगड़े में दो बच्ची सहित सात लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
चौकी के विवाद में मारा चाकू
घटना के बारे में बताया जाता है कि दरिगांव बाजार में चौराहे पर चौकी को लेकर दो लोगों में कहासुनी हो रही थी. देखते ही देखते दोनों के परिवार वाले वहां पहुंच गए. तभी एक युवक ने दूसरे पक्ष से ताल्लुक रखने वाले एक लड़के को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौका पाकर चाकू चलाने वाला युवक वहां से फरार हो गया.
फाइरिंग में 4 घायल
बताया जा रहा है कि चाकू चलाने वाला युवक ने फिर घर की छत पर चढ़कर फाइरिंग शुरू कर दी. जिसमें वहां सड़क किनारे खेल रहे बच्चे घायल हो गए. पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. दरिगांव थाना के एसआई घनश्याम कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर पहुंचा हूं. अभी मुझे घटना की पूरी जानकारी है, पूछताछ कर रहा हूं.