ETV Bharat / state

OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. ट्रक पर लादकर चलते बने - ईटीवी न्यूज

कभी-कभी चोरी की ऐसी वारदात होती है कि सहसा विश्वास करना कठिन हो जाता है. कुछ इसी प्रकार की घटना बिहार के रोहतास में घटी है. यहां चोरों ने लोहे का एक 60 फीट लंबा पुल ही चोरी (Theft in Rohtas) कर लिया है. चोरों ने तीन दिन में इस पूरी घटना को अंजाम दिया. लेकिन स्‍थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. पढ़े बिहार के रोहतास जिले से अजब-गजब वारदात

Bridge Theft in Rohtas
Bridge Theft in Rohtas
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 5:53 PM IST

रोहतास: आप ने चोरी की अजब-गजब वारदातों के बारे में तो काफी कुछ पढ़ा-सुना होगा लेकिन बिहार के रोहतास जिले में चोरों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे. दरअसल, यहां चोरों ने 60 फीट लंबा और 20 टन वजनी लोहे का पुल चोरी (60 Feet Long Bridge Theft in Rohtas) कर लिया है. सबसे बड़ी बात यह कि चोरों ने इस हैरतअंगेज चोरी की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया. लेकिन स्‍थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. अब मामले सामने आने के बाद ग्रामीण हैरान परेशान हैं तो दूसरी ओर प्रशासन में खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में SBI का ATM काटकर 21 लाख की चोरी, घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर मिला मनी बॉक्स

अरे! 60 फीट लंबा पुल चोरी हो गया : पुल चोरी की यह घटना बिहार के रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर की है. बताया जाता है कि कुछ लोग खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर आए और नहर पर बने लोहे के पुराने पुल को काटना व उखाड़ना शुरू कर दिया. चोरों ने पुल को गैस कटर से काट दिया. जेसीबी से उसे उखाड़ कर गाड़ी पर लादा और आराम से चलते बने. इस दौरान आसपास के लोगों ने सवाल पूछा तो उन्होंने खुद को सिंचाई विभाग का अफसर बताया. बाद में पता चला कि वे सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं, बल्कि शातिर चोर थे. हकीकत जानकर जहां ग्रामीण भी हैरत में पड़ गए तो दूसरी तरफ स्‍थानीय प्रशासन में भी पुल चोरी होने की घटना से खलबली मच गई. बता दें कि इस पुल का इस्‍तेमाल नहीं हो रहा था.

चोरों ने खुद को बताया सिंचाई विभाग का कर्मचारी: ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल से निकले लोहे को कई खेप में पिकअप पर लाद कर ले जाया गया. उक्त पुल से निकले बीस टन से अधिक लोहे को लगभग दिन दहाड़े लूट लिया गया है. घटना को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल है. पक्ष व विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इधर, ग्रामीण उक्त घटना को हजम नहीं कर पा रहे हैं. कुछ ग्रामीणों ने उक्त पुल को पूरे लावा लश्कर के साथ अपराधियों को काटते देखा भी. उनसे पूछने पर पूरे आत्मविश्वास के साथ खुद विभागीय कर्मी बताया. साथ ही विभागीय आदेश पर पुल काटने का दावा किया. इसलिए ग्रामीणों ने अनदेखी कर दी.

ये भी पढ़ें: रोहतास: मंदिर से नाग देवता की मूर्ति चोरी.. अष्टधातु से बने सर्पराज का सिर काटकर ले गए चोर



पुल तोड़ने के लिए JCB मशीन का चोरों ने किया इस्तेमाल : बता दें कि 50 साल पुराने लोहे के पुल को उखाड़कर इसके मलबे को ट्रक पर लादकर अपराधी दिनदहाड़े ले गये. लेकिन विभाग और प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी. ग्रामीण बताते है कि पुल को जेसीबी मशीन की मदद से उखाड़ कर एवं गैस कटर से काटकर मलबे को वाहनों में लाद कर कही ले जाया गया है. यह पुल सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के अमियावर गांव स्थित आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर लगभग 25 फिट की दूरी पर स्थित था.

ये भी पढ़ें: पटना में पावर ग्रिड से 9 लाख रुपये के तार चोरी, शाहपुर थाने में दर्ज हुई FIR

पुल चोरी, विभाग को खबर नहीं: आधे दर्जन गांवों को जोड़ने वाला आरा कैनाल पर करीब 50 साल पहले बने 60 फिट लंबा, दस फिट चौड़ा व बारह फिट ऊंचा, एक हजार किलो वजनी ऐतिहासिक लोहे का पुल जर्जर हो जाने के कारण इस्‍तेमाल नहीं हो रहा था. ग्रामीण पुल को हटाने के लिए आवेदन भी दे चुके थे. लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े पुल चोरी हो गया, इसको लेकर विभागीय अधिकारी हैरान है.

क्‍या कहते हैं अधिकारी? : पुलिस चोरी की घटना को लेकर सिंचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम सिंह के निर्देश पर विभागीय जेई अरशद कमाल शम्शी ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जेई ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय वरीय अधिकारी, अवर प्रमंडल अभियंता व एक्जक्यूटिव इंजीनियर को इसकी सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि विभागीय जेई द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. उक्त पुल की चोरी की घटना से सभी लोग हैरान हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

रोहतास: आप ने चोरी की अजब-गजब वारदातों के बारे में तो काफी कुछ पढ़ा-सुना होगा लेकिन बिहार के रोहतास जिले में चोरों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे. दरअसल, यहां चोरों ने 60 फीट लंबा और 20 टन वजनी लोहे का पुल चोरी (60 Feet Long Bridge Theft in Rohtas) कर लिया है. सबसे बड़ी बात यह कि चोरों ने इस हैरतअंगेज चोरी की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया. लेकिन स्‍थानीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. अब मामले सामने आने के बाद ग्रामीण हैरान परेशान हैं तो दूसरी ओर प्रशासन में खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें: भोजपुर में SBI का ATM काटकर 21 लाख की चोरी, घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर मिला मनी बॉक्स

अरे! 60 फीट लंबा पुल चोरी हो गया : पुल चोरी की यह घटना बिहार के रोहतास जिला के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर की है. बताया जाता है कि कुछ लोग खुद को सिंचाई विभाग का अधिकारी बताकर आए और नहर पर बने लोहे के पुराने पुल को काटना व उखाड़ना शुरू कर दिया. चोरों ने पुल को गैस कटर से काट दिया. जेसीबी से उसे उखाड़ कर गाड़ी पर लादा और आराम से चलते बने. इस दौरान आसपास के लोगों ने सवाल पूछा तो उन्होंने खुद को सिंचाई विभाग का अफसर बताया. बाद में पता चला कि वे सिंचाई विभाग के अधिकारी नहीं, बल्कि शातिर चोर थे. हकीकत जानकर जहां ग्रामीण भी हैरत में पड़ गए तो दूसरी तरफ स्‍थानीय प्रशासन में भी पुल चोरी होने की घटना से खलबली मच गई. बता दें कि इस पुल का इस्‍तेमाल नहीं हो रहा था.

चोरों ने खुद को बताया सिंचाई विभाग का कर्मचारी: ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल से निकले लोहे को कई खेप में पिकअप पर लाद कर ले जाया गया. उक्त पुल से निकले बीस टन से अधिक लोहे को लगभग दिन दहाड़े लूट लिया गया है. घटना को लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल है. पक्ष व विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इधर, ग्रामीण उक्त घटना को हजम नहीं कर पा रहे हैं. कुछ ग्रामीणों ने उक्त पुल को पूरे लावा लश्कर के साथ अपराधियों को काटते देखा भी. उनसे पूछने पर पूरे आत्मविश्वास के साथ खुद विभागीय कर्मी बताया. साथ ही विभागीय आदेश पर पुल काटने का दावा किया. इसलिए ग्रामीणों ने अनदेखी कर दी.

ये भी पढ़ें: रोहतास: मंदिर से नाग देवता की मूर्ति चोरी.. अष्टधातु से बने सर्पराज का सिर काटकर ले गए चोर



पुल तोड़ने के लिए JCB मशीन का चोरों ने किया इस्तेमाल : बता दें कि 50 साल पुराने लोहे के पुल को उखाड़कर इसके मलबे को ट्रक पर लादकर अपराधी दिनदहाड़े ले गये. लेकिन विभाग और प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी. ग्रामीण बताते है कि पुल को जेसीबी मशीन की मदद से उखाड़ कर एवं गैस कटर से काटकर मलबे को वाहनों में लाद कर कही ले जाया गया है. यह पुल सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के अमियावर गांव स्थित आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर लगभग 25 फिट की दूरी पर स्थित था.

ये भी पढ़ें: पटना में पावर ग्रिड से 9 लाख रुपये के तार चोरी, शाहपुर थाने में दर्ज हुई FIR

पुल चोरी, विभाग को खबर नहीं: आधे दर्जन गांवों को जोड़ने वाला आरा कैनाल पर करीब 50 साल पहले बने 60 फिट लंबा, दस फिट चौड़ा व बारह फिट ऊंचा, एक हजार किलो वजनी ऐतिहासिक लोहे का पुल जर्जर हो जाने के कारण इस्‍तेमाल नहीं हो रहा था. ग्रामीण पुल को हटाने के लिए आवेदन भी दे चुके थे. लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े पुल चोरी हो गया, इसको लेकर विभागीय अधिकारी हैरान है.

क्‍या कहते हैं अधिकारी? : पुलिस चोरी की घटना को लेकर सिंचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम सिंह के निर्देश पर विभागीय जेई अरशद कमाल शम्शी ने स्थानीय थाने में अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जेई ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय वरीय अधिकारी, अवर प्रमंडल अभियंता व एक्जक्यूटिव इंजीनियर को इसकी सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि विभागीय जेई द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. उक्त पुल की चोरी की घटना से सभी लोग हैरान हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 8, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.