रोहतासः बिहार के रोहतास में बंजारी स्थित कल्याणपुर सीमेंट फैक्ट्री (Kalyanpur Cement Factory) परिसर के पास एक 6 फीट के अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने अजगर मिलने की सूचना वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन 6 फीट (6 feet python found in Rohtas) के अजगर को रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यूः कल्याणपुर सीमेंट फैक्ट्री परिसर के पास अजगर को देखते ही ग्रामीणों ने सूझ बूझ दिखाई और आसपास लोगों की ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं होने दिया. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया, लेकिन इस दौरान टीम के पास स्नैक बैग नहीं था किसी तरह ग्रामीणों ने फिर आलू की बोरी का इंतेजाम किया, तब जाकर उसमें अजगर को पकड़कर बंद किया गया. फिर टीम ने उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः Video: सारण में हार्डवेयर गोदाम में घुसा अजगर, रेस्क्यू में छूटे पसीने
पहले भी कई बार मिल चुके हैं सांपः ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के बड़े अजगर अक्सर शिकार की खोज में गांव तक पहुंच जा रहे हैं. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सांप को देखकर डरे नहीं इसके तत्काल सूचना वन विभाग को दें. गौरतलब है कि बीते दिनों डेहरी के कमांडेंट आवास में भी एक बड़ा कोबरा सांप देखा गया था जिसे स्थानीय एक युवक ने रेस्क्यू किया था. वही कमांडेंट परिसर में सांप मिलने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया था.