रोहतास: जिले में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली. घटना डेहरी इलाके के न्यू एरिया की है. मृतक का नाम राजीव कुमार पांडेय बताया जा रहा है. वही मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मृतक के बेटे की शादी हुई थी. उसके बाद से ही घर में कलह शुरू हो गया था. वहीं कुछ दिन पहले मृतक राजीव पांडे के बेटे के ससुराल वालों ने घर आकर मारपीट भी की थी. परिवारिक कलह से तंग आकर 55 वर्षीय राजीव पांडे ने अपने ही कमरे के छत की कुंडी से लटक कर खुदकुशी कर ली.
बेटे की शादी के बाद बना रहता था तनाव
वहीं स्थानीय लोगों बताया कि जबसे बेटे की शादी हुई तब से लगातार घर में तनाव रहता था. इसी तनाव के कारण राजीव पांडे ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और एएसपी संजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. वही मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है. इसी आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.