ETV Bharat / state

सासाराम रेलवे स्टेशन से शुरू की गई 4 जोड़ी ट्रेनें, जनरल टिकट की भी करानी होगी बुकिंग - Train started

लॉकडाउन के बाद रेलवे विभाग ने ट्रेनों को पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार ही चलाने का फैसला किया है. सासाराम रेलवे स्टेशन से भी हावड़ा, दिल्ली अमृतसर सहित कई जगहों पर जाने वाली ट्रेंन रुकते हुए जाएगी.

Sasaram railway station
Sasaram railway station
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:02 PM IST

रोहतास: सासाराम रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गई है. इस कारण यात्रियों में खुशी देखी गई. वहीं, स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों को कड़े सुरक्षा के बाद ही स्टेशन परिसर में दाखिल होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. इसके बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

Sasaram railway station
उमेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक

रेलवे विभाग की ओर से चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इन ट्रेनों में नई दिल्ली से चलकर उड़ीसा को जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस के अलावा बीकानेर, हावड़ा, जोधपुर के लिए जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. ये सभी ट्रेन पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार सासाराम रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी.

निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए जाएगी ट्रेन
लॉकडाउन के बाद रेलवे विभाग ने ट्रेनों को पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार ही चलाने का फैसला किया है. यह सभी ट्रेन पहले की तरह ही निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए जाएगी. रेल यात्रियों के लिए जनरल बॉगी में सफर करने के लिए आरक्षित टिकट बुक कराना पड़ेगा. इसके लिए उन्हें आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर टिकट काउंटर से जनरल टिकट की बुकिंग करानी होगी. इसके बाद ही यात्री जनरल बोगी में आरक्षित टिकट से यात्रा कर सकेंगे.

देखें रिपोर्ट

'यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग'
वहीं, यात्रियों को तकरीबन 1 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. इसके बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें प्लेटफार्म के अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी. स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान कोई भी यात्री अगर संदिग्ध पाया गया. तो उसे फौरन जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कोरोना वायरस को देखते हुए रेलवे विभाग पूरी तरीके से सुरक्षा के बाद ही यात्री को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत देगी.

रोहतास: सासाराम रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गई है. इस कारण यात्रियों में खुशी देखी गई. वहीं, स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों को कड़े सुरक्षा के बाद ही स्टेशन परिसर में दाखिल होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. इसके बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी.

Sasaram railway station
उमेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक

रेलवे विभाग की ओर से चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इन ट्रेनों में नई दिल्ली से चलकर उड़ीसा को जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस के अलावा बीकानेर, हावड़ा, जोधपुर के लिए जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. ये सभी ट्रेन पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार सासाराम रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी.

निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए जाएगी ट्रेन
लॉकडाउन के बाद रेलवे विभाग ने ट्रेनों को पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार ही चलाने का फैसला किया है. यह सभी ट्रेन पहले की तरह ही निर्धारित स्टॉपेज पर रुकते हुए जाएगी. रेल यात्रियों के लिए जनरल बॉगी में सफर करने के लिए आरक्षित टिकट बुक कराना पड़ेगा. इसके लिए उन्हें आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर टिकट काउंटर से जनरल टिकट की बुकिंग करानी होगी. इसके बाद ही यात्री जनरल बोगी में आरक्षित टिकट से यात्रा कर सकेंगे.

देखें रिपोर्ट

'यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग'
वहीं, यात्रियों को तकरीबन 1 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. इसके बाद सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें प्लेटफार्म के अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी. स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान कोई भी यात्री अगर संदिग्ध पाया गया. तो उसे फौरन जिला प्रशासन को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कोरोना वायरस को देखते हुए रेलवे विभाग पूरी तरीके से सुरक्षा के बाद ही यात्री को ट्रेन में चढ़ने की इजाजत देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.