ETV Bharat / state

रोहतास में फटा कोरोना बम, 20 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप - कोरोना के मरीज

सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है. परिवार के सभी सदस्यों की ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.

रोहतास
रोहतास
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 7:01 PM IST

रोहतास: कोरोना महामारी लगातार बढ़ते ही जा रहा है. रोहतास जिले में कोविड 19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दो दिनों में 20 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में संक्रमित की संख्या बढ़कर अब 308 हो गई है.

रोहतास में नए पॉजिटिव मरीजों में चेनारी के 9, बोदाढ़ी गांव के 8, डेहरी के बारह पत्थर मुहल्ले से एक और जक्खी बीघा से एक महिला बैंककर्मी भी शामिल हैं. सक्रमित मरीजों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अस्पताल में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इलाकों को भी सील कर दिया गया है, जहां से पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है. साथ ही संक्रमित लोगों के घर के आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए घेराबंदी की गई है.

रोहतास: कोरोना महामारी लगातार बढ़ते ही जा रहा है. रोहतास जिले में कोविड 19 के संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दो दिनों में 20 नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में संक्रमित की संख्या बढ़कर अब 308 हो गई है.

रोहतास में नए पॉजिटिव मरीजों में चेनारी के 9, बोदाढ़ी गांव के 8, डेहरी के बारह पत्थर मुहल्ले से एक और जक्खी बीघा से एक महिला बैंककर्मी भी शामिल हैं. सक्रमित मरीजों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अस्पताल में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इलाकों को भी सील कर दिया गया है, जहां से पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है. संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है. साथ ही संक्रमित लोगों के घर के आसपास के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए घेराबंदी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.