रोहतास: दिल्ली में रहने वाले रोहतास जिले के हजारों प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए थे. लॉकडाउन में मजदूरों के काम बंद हो जाने से खाने की परेशानी हो रही था. लिहाजा अब इन मजदूरों के पास घर वापसी के सिवा दूसरा रास्ता नहीं बचा था. वहीं, दिल्ली के दादरी से तकरीबन 1600 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सासाराम लाया गया.
स्टेशन पहुंचते ही मजदूरों के चेहरे पर दिखी खुशी
श्रमिक स्पेशल ट्रेन सासाराम रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इन सभी मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से अपने-अपने प्रखंडों में भेजने के लिए बसों का पूरा इंतजाम किया गया था. जिसके बाद सभी प्रखंड और पंचायत स्तर पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को भेजा जाएगा.
![Sasaram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-roh-02-dadri-ssaram-pkg-byt-7203541_17052020135058_1705f_1589703658_141.jpg)
बिना टिकट के दादरी से पहुंचे सासाराम
बता दें कि जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के लिए स्टेशन पर पानी और खाने का भी इंतजाम किया था. ताकि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी न हो. इस दौरान दिल्ली से आने वाले मजदूरों ने बताया कि दादरी से सासाराम आने में उन्हें एक भी टिकट के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ा.