ETV Bharat / state

रोहतास: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 15 दुकान सील

रोहतास में लॉकडाउन मामले में पुलिस ने 15 दुकानों को सील कर दिया. साथ ही प्रशासन की ओर से सभी खुदरा और थोक व्यापारियों को लॉकडाउन के नियमों के तहत व्यापार करने की हिदायत दी गई है.

lockdown violation case
lockdown violation case
author img

By

Published : May 18, 2021, 9:15 PM IST

रोहतास: जिले में प्रशासन की ओर से कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर विभिन्न तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को डेहरी में एसडीएम के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता टीम ने लॉकडाउन में भी खुली दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 15 दुकानों को सील कर दिया.

दरअसल, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया है, जो लगातार मॉनिटरिंग के साथ ही एक्शन में आ रही है. मंगलवार को उड़नदस्ता दल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में 15 दुकानों को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी

अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इस दौरान दो दुकानों पर दो-दो हजार रुपये और एक दुकान से पंद्रह सौ रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई है. साथ ही खुदरा और थोक व्यापारियों को लॉकडाउन के नियमों के तहत व्यापार करने की हिदायत दी गई है.

आपके लिए रोचक: कोरोना मुक्त पिंड अभियान के तहत सौ फीसदी टीकाकरण पर गांव को मिलेंगे दस लाख : कैप्टन

उन्होंने बताया कि शहर में लगातार पुलिस की गश्त की जा रही है. साथ ही अधिकारियों का दल लॉकडाउन इंफोर्समेंट में लगा हुआ है. इस टीम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक के अलावे अंचल पदाधिकारी अनामिका कुमारी और नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती आदि शामिल थे.

रोहतास: जिले में प्रशासन की ओर से कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने को लेकर विभिन्न तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को डेहरी में एसडीएम के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता टीम ने लॉकडाउन में भी खुली दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 15 दुकानों को सील कर दिया.

दरअसल, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया है, जो लगातार मॉनिटरिंग के साथ ही एक्शन में आ रही है. मंगलवार को उड़नदस्ता दल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में 15 दुकानों को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी

अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि इस दौरान दो दुकानों पर दो-दो हजार रुपये और एक दुकान से पंद्रह सौ रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई है. साथ ही खुदरा और थोक व्यापारियों को लॉकडाउन के नियमों के तहत व्यापार करने की हिदायत दी गई है.

आपके लिए रोचक: कोरोना मुक्त पिंड अभियान के तहत सौ फीसदी टीकाकरण पर गांव को मिलेंगे दस लाख : कैप्टन

उन्होंने बताया कि शहर में लगातार पुलिस की गश्त की जा रही है. साथ ही अधिकारियों का दल लॉकडाउन इंफोर्समेंट में लगा हुआ है. इस टीम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक के अलावे अंचल पदाधिकारी अनामिका कुमारी और नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.