पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में स्मैक बेचने से इंकार करने पर दोस्तों ने युवक को गोली मार (Firing For Smack Sell In Purnea) दी. बताया जाता है कि मरंगा थाना क्षेत्र में दोस्तों की मंडली स्मैक बेचने का धंधा करती थी. जहां एक युवक ने स्मैक बेचने से इंकार किया तो उसके दोस्तों ने उसे गोली मार दी.
ये भी पढे़ं- गया में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, निवर्तमान पार्षद पर भी FIR
पूर्णिया में स्मैक बेचने से इंकार पर गोलीबारी: पूर्णिया के ततमा टोली निवासी ललन मजदूरी करता था. जिससे उसके परिवार का पालन पोषण होता था. ललन के कुछ दोस्त मिलकर नशीली पदार्थ का कारोबार करते थे. जिसमें वे लोग ललन को भी अधिक पैसे कमाने का लालच देते हुए स्मैक जैसी नशीली पदार्थ बेचने की बात कही. जब कारोबार में शामिल होने से ललन ने इंकार किया तब उसके दोस्तों से गोली चला दी. तभी ललन जख्मी होकर गिर पड़ा. उधर गोली चलाने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये.
ग्रामीण गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. उसके बाद देखा कि ललन मजदूर के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में हो रहा है. मरंगा थाना प्रभारी मिथिलेश सिंह ने बताया कि 'घायल अवस्था में ललन का बयान लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उसने बताया कि उसके कुछ दोस्तों ने गोली चलाई है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है'.
" मेरे चार पांच दोस्त मेरे पास आये और बोले की मेरा स्मैक बेचो, जब हम बेचने से मना कर दिये तब वो लोग मिलकर हमको पीटने लगा. जिसके बाद हमने सबसे माफी मांगने लगे कि हमने कुछ भी नहीं किया. उसके बाद गोली मार दिया"- ललन, शीशे का काम करने वाला मजदूर.