ETV Bharat / state

Purnea News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का लगाया आरोप - पूर्णिया में रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद

बिहार के पूर्णिया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत (Youth Dies After Being Hit by Train) का मामला सामने आया है. घटना के बाद से परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि युवक की पहले पिटाई की गई, उसके बाद हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
पूर्णिया में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 1:37 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद (Dead Body of Youth on Railway Track) हुआ है. मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की वालों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. घटना पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर काली स्थान के बगल से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक के आउटर सिग्नल के पास घटी है. मृतक कसबा थाना क्षेत्र के राधापुर का रहने वाला मानिक कुमार बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-Jamui Train Accident: ट्रेन से कटकर महिला और पुरुष की मौत, घने कोहरे के कारण हादसा

प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप:बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की पहले लड़की के परिजनों ने जमकर पिटाई की. उसके बाद युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के भाई ने कहा कि मानिक का गांव की ही आठवीं कक्षा की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले 2 वर्षों से दोनों के बीच ये सब चल रहा था. जैसे ही लड़की वालों को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने उसे वेलुमनी अपने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है.

"मानिक का गांव की ही आठवीं कक्षा की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले 2 वर्षों से दोनों के बीच ये सब चल रहा था. जैसे ही लड़की वालों को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने उसे वेलुमनी अपने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है."-हुमायूं कुमार, मृतक का भाई

लड़की के परिजनों पर मामला दर्ज: घटना की जानकारी मिलते ही मानिक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. अपने बेटे को मृत अवस्था में देखने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के भाई हिमायू ने स्थानीय थाने में लड़की के परिजनों और गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद (Dead Body of Youth on Railway Track) हुआ है. मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की वालों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. घटना पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर काली स्थान के बगल से गुजरने वाली रेलवे ट्रैक के आउटर सिग्नल के पास घटी है. मृतक कसबा थाना क्षेत्र के राधापुर का रहने वाला मानिक कुमार बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-Jamui Train Accident: ट्रेन से कटकर महिला और पुरुष की मौत, घने कोहरे के कारण हादसा

प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप:बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के कारण एक युवक की पहले लड़की के परिजनों ने जमकर पिटाई की. उसके बाद युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के भाई ने कहा कि मानिक का गांव की ही आठवीं कक्षा की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले 2 वर्षों से दोनों के बीच ये सब चल रहा था. जैसे ही लड़की वालों को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने उसे वेलुमनी अपने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है.

"मानिक का गांव की ही आठवीं कक्षा की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले 2 वर्षों से दोनों के बीच ये सब चल रहा था. जैसे ही लड़की वालों को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने उसे वेलुमनी अपने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है."-हुमायूं कुमार, मृतक का भाई

लड़की के परिजनों पर मामला दर्ज: घटना की जानकारी मिलते ही मानिक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. अपने बेटे को मृत अवस्था में देखने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के भाई हिमायू ने स्थानीय थाने में लड़की के परिजनों और गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.