पूर्णिया: जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के कटबजरा गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के पावर कोठी सेमापुर निवासी 30 वर्षीय प्रवीण कुमार के रुप में हुई है. वह लुधियाना में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. प्रवीण अपने नाना के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए यहां आया था.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई ने बताया कि प्रवीण लुधियाना में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. उसके नाना की मृत्यु हो गई थी. जिसके श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए वह पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के कठवजरा गांव गया था. वह सड़क पार कर रहा था इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे प्रवीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
परिवार में मातम का माहौल
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई. स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. प्रवीण अपने घर में सबसे छोटा था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.