पूर्णिया: जिले के कस्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी माता मंदिर के समीप मॉर्निग वॉक (Morning Walk) कर रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी (Youth Hit by Truck). जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत (Death on the Spot) हो गयी. टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे स्थानीय आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया. जिससे घंटों सड़क जाम रही. दुर्घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाना चाहे लेकिन लोग नहीं माने.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, कहा- नई पीढ़ी के लिए पर्यावरण की सुरक्षा जरूरी
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई छोटू कुमार ने बताया कि उसका भाई सुमन कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ आर्मी की तैयारी कर रहा था. रोज वह सुबह घर से दौड़ने और टहलने के लिए मुख्य सड़क एनएच-57 पर कस्बा से गुलाब बाग जाता था. आज जैसे ही बूढ़ी माता मंदिर के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक ले फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- कृष्ण की चेतावनी... लालू परिवार में महाभारत, तेज प्रताप ने फेसबुक पोस्ट कर मांगा अपना हक!
वहीं, दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन और गांव वाले तत्काल घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रख राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -57 को जाम कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. परिजन और स्थानीय लोग प्रशासनिक पदाधिकारी के आने और उचित मुआवजे की मांग को लेकर डंटे रहे. जिससे 3 घंटे तक यातायात बाधित रहा. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटवाया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.