पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पड़ोसी के विवाद से तंग आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली (Youth Commits Suicide In Purnia) है. ताजा मामला जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 का है. यहां नाले के पानी के बहाव को लेकर पड़ोसी से काफी महिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद से आजिज होकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव को अपने में कब्जे में लेकर में पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - मां ने काम को लेकर लगाई डांट.. गुस्से में 14 साल की बेटी ने पंखे से लटक कर की खुदकुशी
पड़ोसी से कई महीनों से चल रहा था विवाद: मृतक की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 निवासी सुबोध यादव के रूप में हुई है. मृतक ट्रैक्टर मिस्त्री था. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र यादव से सुबोध यादव का पिछले कई माह से बगल से गुजरने वाले नाले को लेकर विवाद चल रहा था. सुबोध यादव जिस नाली में अपने घर का पानी बहाते थे सुरेंद्र यादव का कहना था की वह जमीन उनकी है. जिसे लेकर सुरेंद्र यादव ने अपने अमीन से नापी भी करवाई थी, लेकिन नापी के समय सुबोध यादव का परिवार का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.
पड़ोसी के विवाद से तंग आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या: परिजनों ने बताया कि पड़ोसी के द्वारा जमीन नापी की खबर जब सुबोध यादव को लगी तो उन्हेंने अमीन को बुलवाकर सामने जमीन नापी करवाने की बात कही. सुबोध ने कहा कि अगर वह जमीन सुरेंद्र यादव की होगी तो गांव में पंचायत बैठाकर मामले का निष्पादन किया जाएगा. मगर पड़ोसी सुरेंद्र यादव द्वारा बराबर गाली गलौज कर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह भी पड़ोसी के द्वारा घर घुस गाली गलौज जैसी वारदात की गई. जिसे लेकर वह तनाव में खुदकुशी करने जैसी घटना को अंजाम दे डाला.
परिजनों ने चार लोगों को किया नामजद: इस घटना के बाद सूचना पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के परिवार ने चार लोगों को स्थानीय थाने में नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस मृतक के परिवार के लिखित बयान के बाद जांच में जुट गई है. वही गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.
यह भी पढ़ें - दूसरे के साथ फुर्र हुई प्रेमिका तो प्रेमी ने की खुदकुशी की कोशिश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP