पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में मौत का मामला सामने आया है. जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के गुड़ियार गांव पास तेज रफ्तार बाइक ने दो युवकों को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. इसमें एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रूपौली थाना क्षेत्र की ओझाकोपा गांव के रहने वाले अभिनंदन चौधरी के रूप में की गई. वहीं घायल युवक मृतक का भाई बेचन चौधरी है. बताया जाता है कि जन्माष्टमी मेला देखने जाने के दौरान यह घटना हुई
ये भी पढ़ें : Accident in Purnea: मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स को स्कॉर्पियो ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत
पैदल जा रहे युवकों को पीछे से मारी ठोकर : घटना की जानकारी देते हुए घायल वेतन चौधरी ने बताया कि "गांव के बगल गोरियार गांव में जन्माष्टमी का मेला लगा हुआ था. मैं और अभिनंदन जन्माष्टमी का मेला देखने के लिए घर से पैदल निकाल कर जा रहे थे. तभी गोरियार गांव से पहले पीछे से तेज रफ्तार से आए बाइक सवार ने हम दोनों भाईयों को जोरदार ठोकर मार दी". इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां इलाज के दौरान अभिनंदन की मौत हो गई.
एक भाई का की मौत, दूसरा जख्मी : घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर परिजन से पूछताछ में जुटी है. वहीं बेचन चौधरी बुरी तरह जख्मी है और उसका हाथ टूट गया है. घटना की जानकारी जैसे ही अभिनंदन के परिजन को मिली सभी लोग गांव से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मृत अवस्था में अभिनंदन को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे.