पूर्णियाः देश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ अंगिका संगठन की महिलाओं ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला. साथ ही दुष्कर्म के सभी आरोपियों को ऑन स्पॉट फांसी की सजा देने की मांग की है.
अंगिका महिला संगठन की यह रैली कचहरी रोड, टैक्सि स्टैंड, जेल रोड से होते हुए गिरिजा चौक पर जाकर खत्म हुई. इस दौरान हाथों में बैनर और तख्तियां लिए अंगिका समाज की सैकड़ों महिलाएं दुष्कर्मियों के खिलाफ नारे लगाती रही.
अंगिका संगठन की महिलाओं ने निकाला आक्रोश मार्च
अंगिका महिला संगठन की अध्यक्ष आदित्य आनंद ने कहा कि कब तक महिलाओं के साथ इस देश में दुष्कर्म जैसी घृणित घटना को अंजाम दिया जाता रहेगा. कब तक महिलाएं पापियों के भोग विलास की वस्तु बनी रहेंगी. आक्रोश जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि देश में हर पल स्त्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और आरोपी खुले घूम रहे है. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के दोषियों के एनकाउंटर पर हैदराबाद पुलिस को शुक्रिया अदा किया.
सैकड़ों महिलाएं ने दुष्कर्मियों के खिलाफ नारे लगाए
वहीं, संघठन की सचिव आनंद रुद्रवीणा ने कहा कि एक दुष्कर्म करने वाले हत्यारों को ऑन स्पॉट सजा देने से दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर कतई अंकुश नहीं लगाया जा सकेगा. ऐसी घटनाएं तभी रोकी जा सकेंगी जब महज एक मामले में नहीं बल्कि दुष्कर्म के सभी मामलों में हत्यारों को ऑन स्पॉट सजा सुनाई जाएगी, तभी ऐसी घटनाओं से आरोपी सीख लेंगे.