पूर्णियाः जिले से एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उन लोगों ने बेटी की हत्या की है.
महिला की गला दबाकर हत्या
घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि उनकी बेटी की शादी मुफस्सिल थाना के बेगम वसानिया टोला के मनोज ऋषि से हुई थी. मनोज मजदूरी का काम करता है. बेटी अपने पति से घर के खर्चे के रुपये की मांग करती थी. लेकि सारा पैसा शराब पी कर उड़ा देता था. राधा देवी बार-बार मनोज को समझाती थी कि वस पैसा घर के खर्च के लिए दे. लेकिन मनोज उसकी बात नहीं सुनता था और उसके साथ मार पीट करता था.
मृतक की मां ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप
वहीं, मृतक की मां का कहना है कि मनोज और उसके माता-पिता ने मिलकर मेरी बेटी का गला दबाकर, उसकी हत्या कर दिया. वहीं, हत्या के बाद सभी परिवार वाले घर छोड़ फरार हो गए है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.