पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक महिला की लाश (Dead Body Of Woman In Purnea) मिली है. मधुबनी टी ओ पी थाना क्षेत्र के मंझली चौक निवासी शिवानी की ससुराल में हत्या करने के बाद खुदकुशी का रूप देने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज चुकी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: डॉक्टर पर महिला की किडनी निकालने का आरोप, पति बोला- दो बार ऑपरेशन करने के बाद हो गई मौत
प्रेम-प्रसंग में शादी के बाद शव बरामद: मृतक के भाई आदित्य रंजन ने बताया कि उसकी बहन शिवानी सेमापुर चुनापुर निवासी सूरज के साथ लव मैरिज की थी. एक-दो महीने के बाद ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिये. महिला के साथ किसी विवाद में मारपीट की गई. साथ ही साथ उसके ससुरालवालों और पति ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
स्थानीय लोगों ने दी थी मौत की जानकारी: परिजनों ने बताया कि शिवानी के ससुराल के आसपास के लोगों ने बेटी की हत्या किए जाने की जानकारी दी. वहां पहुंचने पर देखा कि बेटी की लाश पड़ी हुई है. उसके गले में छोटा सा दुपट्टा लपेटा हुआ था. लाश के आसपास ससुराल वाले कोई भी मौजूद नहीं थे. सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे. वहीं घटना की जानकारी परिजनों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी. तब जाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई.
"हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तब वहां से लाश लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसी जगह से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हमें उसका नाम नहीं याद है"- श्याम सुंदर यादव, सिपाही
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार: मृतक की बहन नेहा ने स्थानीय थाने में पति सूरज और ससुराल वालों पर अपनी बहन का हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल में पति सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.