पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) ने राजधानी पटना समेत 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Alert) जारी किया है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 16 से 18 अक्टूबर के बीच सूबे के कई हिस्सों में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें - एक बार फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज क्या है आपके शहर में रेट
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के प्रभाव और मौसमी कारकों से अगले दो दिनों तक दक्षिण बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिल के कई स्थानों हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इन जिलों में आने वाले अगले दो से तीन के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
-
#Gaya _wether_warning pic.twitter.com/b1wCsOcik6
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Gaya _wether_warning pic.twitter.com/b1wCsOcik6
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) October 16, 2021#Gaya _wether_warning pic.twitter.com/b1wCsOcik6
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) October 16, 2021
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को इसके असर में इजाफा हो सकता है. सोमवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है. यह पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग के दिल्ली स्थित केंद्र से शुक्रवार की शाम जारी किया गया है. इसमें 17 से 19 अक्टूबर के बीच बिहार में बारिश होने और इसकी तीव्रता लगातार बढ़ने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार के गया, पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है. बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. वज्रपात के दौरान पक्के मकानों में शरण लेने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें - खोइछा मिलन के दौरान श्रद्धालुओं की आंखें हुईं नम, शुभकामनाओं के साथ माता को किया गया विदा