पूर्णिया: शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण के तहत जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर जारी मतादान की प्रक्रियाएं संपन्न हो गई. वहीं मतदान संपन्न होने के बाद डीएम राहुल कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के 3098 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न करा लिया गया है.
मतदान में मुस्लिम कसबा और बायसी रहा सबसे आगे
मतदान के बाद ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को उनके नियत मतगणना केंद्र पूर्णिया कॉलेज व पूर्णिया महिला कॉलेज में रखा गया है. वहीं इस बार जिले में मतदान का फीसद 59.03 रहा. इनमें अमौर में 56.6, बायसी 61.84, कसबा 68.38, बनमनखी 57.1, पूर्णिया सदर 57.23, धमदाहा 56.80, रुपौली 56.50 फीसद वोटिंग हुई.प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक मतदान कसबा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. बायसी में भी वोटिंग परसेंट काफी अच्छा रहा. इसके साथ ही बाकी 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का फीसद संतोषजनक रहा.
डीएम ने प्रकट की मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता
बतौर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले की जनता के प्रति आभार प्रकट करता हूं. वहीं इस बार ईवीएम रिप्लेसमेंट की समस्या काफी कम रही. कुल 23 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट 20 और 40 विविपैट में ही तकनीकी समस्या आई. जिन्हें सूचना मिलते ही उसे बदला गया है. कोविड के बावजूद मतदान के इन आंकड़ों ने सारी आशंकाओं को झुठला दिया. इस नाते जिले के सभी मतदाताओं की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.
सेल्फ डिफेंस में हुई थी हवाई फायरिंग
डीएम आगे ने कहा कि सरसी में जो हत्या की घटना हुई है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव से उसका कोई संबंध नहीं है. इसकी जांच चल रही है.सतकोदरिया फायरिंग मामले पर उन्होंने कहा कि लोगों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की नोकझोंक हुई थी. जिसके बाद सेल्फ डिफेंस में उन्होंने हवाई फायरिंग की थी. जिसके तुरंत बाद मतदान बाधित होने से पूर्व ही इस पर काबू पा लिया गया.