पूर्णिया: जिले में भीषण जलजमाव से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को समाहरणालय से थाना चौक को जाने वाली कला भवन रोड को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. आक्रोश लोगों ने बांस-बल्ले से सड़क को जाम कर नगर निगम और जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. जिसकी वजह से समाहरणालय से थाना चौक और मधुबनी इलाके को जाने वाली सड़क पर घंटो आवागमन बाधित रहा.
जलजमाव को लेकर सड़क जाम
जलजमाव की परेशानी से जूझते लोगों ने कला भवन रोड स्थित गायत्री मंदिर चौक को चारों ओर से ब्लॉक कर सड़क पर घंटो नारेबाजी की. इस बाबत प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीते एक सप्ताह से कला भवन रोड़ और उसके आस-पास के दर्जन भर इलाकों में भीषण जलजमाव से नरकीय स्थिति है. यहां मौजूद हजारों घरों में नाले का गंदा पानी जमा हो गया है. जिसकी निकासी को लेकर एक सप्ताह से नगर निगम के राहत कार्य का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन अब तक नगर निगम के कर्मियों ने इसकी खबर नहीं ली. जिसके बाद परेशान होकर सड़क जाम करने पर लोगों को मजबूर होना पड़ा.
ड्रेनेज सिस्टम हो रहा फेल
स्थानीय लोगों ने कहा कि शहर में ड्रेनेज सिस्टम फेल है. वहीं, नहर और नाले पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने घर बना लिया है. नाली निकास के लिए जगह तक नहीं छोड़ी गई है. नगर निगम की इस ढ़ील का खामियाजा अब हजारों की आबादी को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वहीं जहां नाली है उसकी महीनों से सफाई नहीं हो सकी है. जिसकी वजह से शहर में जलजमाव से नरकीय स्थिति है.