पूर्णियाः जिले में आमौर प्रखण्ड भवानीपुर पंचायत के मदरसा टोला में तीन दिनों से बाधित बिजली से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को स्टेट हाईवे को बंद कर दिया. जले ट्रांसफर की मरम्मती की मांग को लेकर नाराज ग्रामीण हाइवे पर उतर आए. उन्होंने आगजनी कर घण्टों प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों से 10 हजार रुपये की डिमांड
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर की मरम्मती के लिए 10 हजार रुपये की डिमांड रखी गयी है. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद भी पुलिस और विभाग के अधिकारी मौके से गैरहाजिर रहे. वहीं घंटों से बंद स्टेट हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. विभागीय लेटलतीफी देख ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इन प्रदर्शनकारियों में मदरसे के ऐसे सैकड़ों बच्चे शामिल रहे. जिनकी पढ़ाई इस वजह से ठप हो गई है.
मरम्मत की बात कह टालता रहा विभाग
आक्रोशित ग्रामीण मोहम्मद फाहरुख व इस्तियाक ने बताया कि शुक्रवार को ट्रांसफार्मर जल जाने के तुरंत बाद इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गई थी. जहां विभाग ने शाम तक मरम्मत की बात कह इसे टाल दिया. जिसके बाद सारे रास्ते बंद होता देख उनलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा.