पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. लाइन बाजार में फैमिली प्लानिंग का ऑपरेशन कराने पहुंची महिला की मौत हो जाने के बाद मृतिक के परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. निजी अस्पताल में परिजनों के हंगामे की जानकारी मिलते ही दो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश में जुट गई. मामला हाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार का है.
निजी अस्पताल में महिला की मौत: मृतका की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के सिसिया निवासी अभिषेक झा की पत्नी सोनम कुमारी देवी (32) के रूप में हुई है. मृतका के दो मासूम बच्चे हैं. सोनम की मौत के बाद से निजी अस्पताल में मृतिका के परिजन की चीख -पुकार मची है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन आनंद कुमार झा ने बताया कि रविवार दोपहर सोनम को लेकर फैमिली प्लानिंग का ऑपरेशन कराने लाइन बाजार के बिहार टॉकीज रोड स्थित एक निजी क्लीनिक पहुंचे थे.
"5 बजे मरीज को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया. ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद मरीज की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद शरीर से काफी खून निकलने लगा. मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए निजी क्लीनिक के डॉक्टर और स्टाफ उसे पास के ही एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ गई."- आनंद कुमार झा, परिजन
परिजनों ने अस्पताल पर लगाया आरोप: जब मरीज की हालत बेहद क्रिटिकल हो गई, तो डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने फैमिली प्लानिंग के ऑपरेशन के दौरान उनके मरीज की गलत नस काट दी, जिस वजह से रक्तस्राव शुरू हो गया और उसकी जान चली गई.
पढ़ें-Purnea News: युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, बहला फुसलाकर नर्सिंग होम में भर्ती कराने का आरोप