पूर्णिया: हरियाणा के भिवानी और गुजरात के सूरत से चली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को पूर्णिया पहुंची. इन स्पेशल ट्रेनों में 2498 यात्री सवार थे. कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य में वापसी कर रहे यात्रियों का मेडिकल चेकअप करने के बाद सभी को अपने-अपने जिलों की बसों में रवाना किया गया.
2498 श्रमिकों की हुई बिहार वापसी
लॉकडाउन के बाद से ही दूसरे शहरों में कई बिहारी श्रमिक फंसे हैं. इन सभी को बारी-बारी से स्पेशल ट्रेनों के जरिये राज्य में वापस लाने की कवायद जारी है. हरियाणा के भिवानी से चली ट्रेन से 1198 श्रमिक वापस लौटे. वहीं गुजरात के सूरत से स्पेशल ट्रेन पर सवार होकर 1250 यात्री भी बिहार लौटे. पूर्णिया जंक्शन पंहुचे सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की गई. फूड पैकेट के साथ सभी श्रमिकों को सरकार की ओर से मुहैया कराई गई निःशुल्क बसों के जरिए गृह जिले के लिए रवाना किया गया.
श्रमिकों ने सरकार को कहा शुक्रिया
वहीं इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए. ट्रेन से उतरे यात्रियों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर स्वास्थ्य जांच में सहयोग किया. इस बाबत अभिवादन और इंतजामों से खुश श्रमिकों ने जिला प्रशासन और सरकार का आभार जताया.