पूर्णिया: जिले के अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र के दालकोला के समीप घटी. जहां तेज रफ्तार के हाईवा के चपेट में बाइक सवार आ गया. जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के चंपई गांव के समीप घटी. जहां टोटो पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई.
सड़क हादसे में मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि अभय चंद्र अपने बेटे को करन दिघी गांव से दालखोला रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे. जैसे ही दो मुहाना बीज के समीप पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे अभय चंद्र अपने बेटे के साथ सड़क किनारे गिर गए. अभय चंद के सीने में काफी चोट लगी थी. वहीं, एक पेग पर हाईवा का चक्का चढ़ गया था. इलाज के दौरान अभय चंद्र की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: बिहार-बंगाल को जोड़ने वाली सड़क NH-81 का हाल बेहाल, 8 सालों से निर्माण कार्य अधूरा
वहीं, दूसरी घटना मरंगा थाना क्षेत्र की है. जहां मोनी देवी अपने घर चपाई से हंसेली ससुराल टोटो से जा रही थी. अचानक ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से टोटो पलट गया. जिससे मोनी देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
शव को भेजा सदर अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद दोनों मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.