पूर्णिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब कारोबार का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. ताजा घटना में पूर्णिया से सटे बंगाल से शराब माफियाओं (Liquor Mafia in Purnea) द्वारा पूर्णिया के रास्ते कई जिलों में विदेशी शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 1100 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े- तेजस्वी का CM नीतीश पर बड़ा हमला , कहा- 'समाज सुधार' के नाम पर सिर्फ चल रहा है नौटंकी और दिखावा
मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया पुलिस लगातार नशा मुक्ति को लेकर वाहन चेकिंग कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की जाती है. विदेशी शराब भी भारी मात्रा में जब्त किया जा रहा है. इसके बावजूद शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.
इसी कड़ी में पूर्णिया पुलिस ने 1100 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक लग्जरी कार भी जब्त किया गया है. कार पर पूर्णिया का नंबर अंकित है. एक ट्रैक्टर पर लदे हुए लकड़ी के अंदर विदेशी शराब को लाया जा रहा था. लग्जरी कार में पकड़ा गया युवक डगरूआ थाना क्षेत्र के चकवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. ट्रैक्टर पर सवार युवक मधेपुरा जिला के मुरलीगंज का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- विवादित बयानों के बावजूद एनडीए में बने रहेंगे जीतनराम मांझी, कहा- नीतीश कुमार के साथ रहूंगा
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी कानून पर स्टैंड क्लियर है. इसे लेकर वे उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर चुके हैं. इस कानून को सख्ती से लागू करने का निर्देश अधिकारियों को दे चुके हैं. अब वे 21 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक के बाद 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा (CM Nitish Kumar Samaj Sudhar Yatra) पर हैं. यह यात्रा 15 जनवरी तक चलेगी. इस यात्रा में सभी जिलों को शामिल किया गया है. इस यात्रा के दौरान सीएम शराबबंदी कानून सहित योजनाओं का फीडबैक लोगों से लेंगे.
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का फैसला- अकेले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी LJP रामविलास
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: दिल्ली और यूपी के 2 शराब तस्करों को उम्र कैद की सजा
बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP