पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Purnea Government Medical College Hospital) के बच्चा वार्ड में अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है. जुड़वा बच्चों के सारे अंग अलग-अलग हैं लेकिन पेट एक है. साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ये दो जिस्म एक जान है. इस अद्भुत बच्चे ने जिस घर में जन्म लिया है उसके माता-पिता मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. वो पूर्णिया के मंरगा थाना क्षेत्र के लालगंज मिल्की गांव निवासी हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ने बच्चे को हायर ट्रीटमेंट के लिए बहार रेफर किया है.
पढ़ें-चार हाथ-चार पैर वाले बच्चे का जन्म, देखने वालों की उमड़ी भीड़
ऑपरेशन में है काफी खर्च: अस्पताल के एचओडी विभाग में तैनात चिकित्सक प्रेम प्रकाश ने बताया कि रेयर केस में इस तरह के बच्चे जन्म लेते हैं. इसे जल्दी बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहां जाने के बाद दोनों बच्चों के शरीर को अलग किया जा सकता है. जिससे दोनों की जान तो बचेगी साथ ही साथ दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे. ऐसी व्यवस्था पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में अभी नहीं है. जिस वजह से इसे हायर सेंटर भेजा जाएगा. वहां जाने के बाद ऑपरेशन में काफी खर्च होगा वैसी स्थिति परिवार वालों की फिलहाल नहीं है.
"रेयर केस में इस तरह के बच्चे जन्म लेते हैं. इसे जल्दी बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहां जाने के बाद दोनों बच्चों के शरीर को अलग किया जा सकता है. जिससे दोनों की जान तो बचेगी साथ ही साथ दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे."- प्रेम प्रकाश,चिकित्सक, जीएमसीएच
लंबे अरसे बाद ऐसे बच्चों का जन्म: इस तरह के अद्भुत बच्चे का जन्म लंबे अरसे के बाद देखने को मिला है. वहीं बच्चे के गांव के रिश्ते के नाना मो. मारुख हुसैन ने कहा कि बच्चे का परिवार काफी गरीब है. उन्होंने लोगों से गुहार लगाई है कि अगर इस बच्चे को सभी से आर्थिक सहयोग मिल जाए तो दोनों को नई जिंदगी मिल सकती है. बता दें कि दोनों बच्चों को देखने के लिए लोग जमा हो रहे हैं. बच्चें फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हैं.