पूर्णिया: सदर थाना के रामबाग इलाके से एक सप्ताह से लापता नाबालिग छात्रा अचानक पूर्णिया के बस स्टैंड में ट्रैफिक पुलिस को रोती हुई मिली. ट्रैफिक पुलिस ने छात्रा के माता-पिता को इसकी जानकारी दी. जब माता पिता ने अपनी बच्ची से अचानक गायब होने का वजह पूछा तो चौकाने वाला मामला सामने आया.
पटना में पिलाते थे जबरन शराब
दरअसल, बच्ची ने बताया कि उसे रामबाग के ही शिवानी और उसका पति राकेश, महादेव और उसकी पत्नी सोनी ने बहला फुसलाकर गायब किया था. उसे पूर्णिया से पटना लेकर चले गए थे. वहां जबरन ड्रिंक भी करवाते थे.
स्थानीय थाने में मामला दर्ज
वहीं, बच्ची के गायब होने का मामला पीड़िता के माता- पिता ने स्थानीय थाने में दर्ज करवाया था. मामला पुलिस में जाने के बाद दबाव बढ़ता देख आरोपी ने छात्रा को उसे पटना छोड़कर फरार हो गए. किसी तरह वह पूर्णिया पहुंच पाई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.