पूर्णिया: डीएम राहुल कुमार ने 7 नवंबर को होने वाली वोटिंग के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में एक अहम प्रेस वार्ता बुलाई. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनावों से जुड़ी अहम जानकारी साझा की. इसके साथ ही शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियों से मीडिया को रूबरू कराया.
21 लाख वोटर होंगे शामिल
डीएम राहुल कुमार ने कहा कि आगामी 7 नवंबर को सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बार जिले भर से 21 लाख 12 हजार 843 वोटर हैं. इसमें 10 लाख 95 हजार 952 मेल इलेक्टर्स हैं. इसके साथ ही 10 लाख 16 हजार 816 फीमेल इलेक्टर्स मतदान में शामिल होंगे और 78 थर्ड जेंडर के इलेक्टर्स होंगे. वहीं दिव्यांग और 80 साल से ऊपर के 45 हजार से अधिक मतदाता चुनावी त्योहार में शामिल होंगे.
बनाए गए 3098 मतदान केंद्र
डीएम ने कहा कि इसे लेकर जिले में 3098 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें मॉडल मतदान केंद्रों से लेकर संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल होंगे. सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही कोरोना संदिग्ध से लेकर कोरोना संक्रमितों के लिए भी मतदान की व्यवस्था कराई गई है. वहीं मतदान कर्मियों के लिए ग्लव्स से लेकर मास्क और फेस शील्ड और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई है.
निर्णायक भूमिका में होंगे युवा और वृद्ध वोटर
डीएम ने कहा कि जिले में इस बार 21 लाख 13 हजार 209 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 10 लाख 96 हजार 118 महिला मतदाता और 10 लाख 17 हजार 012 पुरुष मतदाता शामिल हैं. इनमें ट्रांसजेंडर्स की संख्या 79, सर्विस वोटरों की संख्या 1096, दिव्यांग वोटरों की संख्या 14,846 हैं. इसके साथ ही 18-19 साल के युवा वोटरों की संख्या 25,349 और 80 साल से अधिक के वोटरों की तादाद 30,769 हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी और 80 वर्ष से अधिक करीब 1600 मतदाताओं डाक मतपत्र से मतदान किया है.