ETV Bharat / state

पूर्णिया: लॉकडाउन में भी नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, एक माह के भीतर दूसरी बड़ी वारदात - चोरी की घटना

45 साल पुरानी दुकान में चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह दुकान जिला मुख्यालय के सामने है.

पूर्णिया
पूर्णिया
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:23 PM IST

पूर्णिया: लॉकडाउन के बावजूद जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक महीने के भीतर शहर के सेंटर पॉइंट से चोरी का दूसरा मामला सामने आया है. ताजा मामला आर एन शॉव रोड का है. हैरत की बात है कि इसके ठीक सामने ट्रैफिक पुलिस का नाका है.

45 साल पुरानी दुकान पर हाथ साफ
बताया जा रहा है कि चोरों ने लॉकडाउन के सन्नाटे का फायदा उठाकर देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई है. जिस दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किया वह सहायक खजांची थाना अंतर्गत आने वाली जिले की सबसे पुराने दुकानों में से एक है.

दुकान पर आश्रित जीविका
किताब की इस दुकान पर मैगजीन और अखबार समेत दूध भी बेचा जाता है. लॉकडाउन के बाद से किताब का कारोबार ठप होने पर शॉप से दूध की बिक्री हो रही थी. इस घटना के बाद दुकानदार और उनका पूरा परिवार सकते में है. बता दें कि इसी दुकान से पूरे परिवार का गुजारा होता है.

thieves
पीड़ित दुकानदार ने बताई आपबीती

शॉप से सटा है ट्रैफिक नाका और जिला मुख्यालय
दुकान संचालक कृष्णा कुमार ने बताया कि यह दुकान काफी पुरानी है. वहीं सेंटर पर रहने की वजह से आज तक कभी ऐसी घटना नहीं हुई. लोगों की सलाह पर हमने दुकान में ताले लगाना शुरू किए वरना पहले कभी इतनी जरूरत नहीं लगी. हमें मामले की जरा भी भनक नहीं लगी. चंद कदम पर जिला मुख्यालय है और सामने पुलिस नाका.

नहीं हो सका है नुकसान का आंकलन
उन्होंने कहा कि जब मैं सुबह पहुंचा तो ताला टूटा मिला. सारे पैसे और सामान गायब थे. मैंने ताजी आमदनी के साथ पहले की कमाई के पैसे भी दुकान में रखे थे.चोरी में कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं हो पाया है. इस घटना की सूचना हाट थाने की पुलिस को दी गई. एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

पूर्णिया: लॉकडाउन के बावजूद जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक महीने के भीतर शहर के सेंटर पॉइंट से चोरी का दूसरा मामला सामने आया है. ताजा मामला आर एन शॉव रोड का है. हैरत की बात है कि इसके ठीक सामने ट्रैफिक पुलिस का नाका है.

45 साल पुरानी दुकान पर हाथ साफ
बताया जा रहा है कि चोरों ने लॉकडाउन के सन्नाटे का फायदा उठाकर देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया. वहीं चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई है. जिस दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किया वह सहायक खजांची थाना अंतर्गत आने वाली जिले की सबसे पुराने दुकानों में से एक है.

दुकान पर आश्रित जीविका
किताब की इस दुकान पर मैगजीन और अखबार समेत दूध भी बेचा जाता है. लॉकडाउन के बाद से किताब का कारोबार ठप होने पर शॉप से दूध की बिक्री हो रही थी. इस घटना के बाद दुकानदार और उनका पूरा परिवार सकते में है. बता दें कि इसी दुकान से पूरे परिवार का गुजारा होता है.

thieves
पीड़ित दुकानदार ने बताई आपबीती

शॉप से सटा है ट्रैफिक नाका और जिला मुख्यालय
दुकान संचालक कृष्णा कुमार ने बताया कि यह दुकान काफी पुरानी है. वहीं सेंटर पर रहने की वजह से आज तक कभी ऐसी घटना नहीं हुई. लोगों की सलाह पर हमने दुकान में ताले लगाना शुरू किए वरना पहले कभी इतनी जरूरत नहीं लगी. हमें मामले की जरा भी भनक नहीं लगी. चंद कदम पर जिला मुख्यालय है और सामने पुलिस नाका.

नहीं हो सका है नुकसान का आंकलन
उन्होंने कहा कि जब मैं सुबह पहुंचा तो ताला टूटा मिला. सारे पैसे और सामान गायब थे. मैंने ताजी आमदनी के साथ पहले की कमाई के पैसे भी दुकान में रखे थे.चोरी में कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं हो पाया है. इस घटना की सूचना हाट थाने की पुलिस को दी गई. एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.