पूर्णिया: लॉकडाउन में लोगों की चहलकदमी बंद होते ही एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर बीती रात चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने हरिलाल मार्केट का ताला तोड़ 8 दुकानों में उत्पात मचाया. वहीं इस चोरी की घटना में 5 लाख के नुकसान की बात सामने आ रही है. फिलहाल सूचना पर पुहंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मेडिकल स्टोर में चोरों का कोहराम
घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है. लाइन बाजार स्थित जिस हरिलाल मार्केट में चोरों का कहर बरपा यह मार्केट मेडिकल और सर्जिकल की बताई जा रही हैं. इस दौरान चोरों ने 8 दुकानों को अपना निशाना बनाया, जिसमें करीब 5 लाख रुपये का माल चोरी होने की बात बताई जा रही है.
पुलिस कर रही है छानबीन
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन द्वारा मार्केट का सटर टूटे होने की सूचना दी, जिसके बाद सभी दुकानदार मार्केट पंहुचे और दुकान का लॉक टूटा हुआ पाया गया. दुकानदारों ने बताया कि सभी 8 दुकान से महंगी दवाइयां, इन्सुलिन ,सर्जिकल मेटेरियल गायब है. इसके अलावा सभी दुकानदार रात में अपना कलेक्शन दुकान में ही छोड़ देते थे. लिहाजा इस हिसाब से कुल 5 लाख रुपए की चोरी का अनुमान है. फिलहाल चोरी के संबंध में स्थानीय सहायक खजांची थाने को सूचना दी गई है.