पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र स्थित बाबा पेट्रोल पंप के कर्मी से अपराधियों ने 10 लाख रुपये की लूट ( loot from baba petrol pump worker) कर ली है. पेट्रोल पंप से महज 500 मीटर की दूरी पर घात लगाए अपराधियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया, जब कर्मी बाइक से रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- Bagaha Crime News: CSP संचालक से लूट का खुलासा, 6 लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
"यहां से पैसा लेकर चितरंजन कुमार यादव बैंक जाने के लिए निकले. उनके पास चेक भी था. इसके बाद 3 बजकर 24 मिनट पर चितरंजन ने हमें फोन किया कि पैसे छीन लिए गए हैं. पिस्टल सटाकर अपराधियों ने लूटपाट की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है."- पेट्रोल पंप मालिक
इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के वरीय पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मोटर साइकिल सवार दो अपराधी पेट्रोल पंप जाने के रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे थे. जब रुपयों का बैग लेकर कर्मी उधर से गुजर रहा था, तभी एक अपराधी ने मोटरसाइकिल को धक्का देकर गिरा दिया और फिर रुपये लेकर दोनों फरार हो गए. पुलिस पीड़ित कर्मी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है. संदेह के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP