ETV Bharat / state

कांग्रेस कैंडिडेट की सभा में बोले तेजस्वी- 'चाचा 420 और चौकीदार कहने वाले चोर को मजा चखाना है' - नीतीश कुमार

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भीड़ से एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.

pappu singh
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 7:58 PM IST

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव का प्रचार धीरे-धीरे तेज होता दिख रहा है. मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से महागठबंधन को जिताने की अपील की.

पप्पू सिंह और तेजस्वी यादव


जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर जनादेश का अपमान करते हुए कहा कि वे चाचा 420 हैं. वे कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे. मगर सत्ता बचाए रखने के लिए संघ और बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए.


वहीं, पीएम मोदी पर हमला करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार कहते हैं, लेकिन ये कैसी चौकीदारी है कि नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या तमाम चोर देश छोड़कर भाग रहे हैं. इसका मतलब है कि खुद को चौकीदार कहने वाले पीएम खुद चोरों की जमात में शामिल हैं.


इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार पप्पू सिंह ने कहा कि देश को बचाने के लिए इस सरकार को हटाना और महागठबंधन की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.

पूर्णिया: लोकसभा चुनाव का प्रचार धीरे-धीरे तेज होता दिख रहा है. मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से महागठबंधन को जिताने की अपील की.

पप्पू सिंह और तेजस्वी यादव


जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर जनादेश का अपमान करते हुए कहा कि वे चाचा 420 हैं. वे कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे. मगर सत्ता बचाए रखने के लिए संघ और बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए.


वहीं, पीएम मोदी पर हमला करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को चौकीदार कहते हैं, लेकिन ये कैसी चौकीदारी है कि नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या तमाम चोर देश छोड़कर भाग रहे हैं. इसका मतलब है कि खुद को चौकीदार कहने वाले पीएम खुद चोरों की जमात में शामिल हैं.


इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार पप्पू सिंह ने कहा कि देश को बचाने के लिए इस सरकार को हटाना और महागठबंधन की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.