पूर्णिया: जिले में आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चौक-चौराहे और सुनसान इलाकों के बाद अपराधियों ने शैक्षणिक संस्थानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए जिले के प्राइवेट शिक्षक संघ एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी विशाल शर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
संस्थानों के बाहर हुड़दंगियों का जमावड़ा
प्राइवेट शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि बीते कुछ समय से थाना चौक से लेकर पूर्णिया महिला कॉलेज के बाहर आपराधिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्रों के साथ गाली गलौज और छिनतई का मामला बढ़ता ही जा रहा है. जिससे यहां के छात्र और छात्राएं दहशत में रहते हैं. शिक्षक संघ ने संस्थान के खुले रहने की अवधि में ऐसे इलाकों में पुलिस गश्ती और सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की.
सुरक्षा दुरुस्त करने का आश्वासन
प्राइवेट शिक्षक संघ के संरक्षक अजित यादव ने कहा है कि कुछ दिनों से शिक्षकों और छात्राओं के साथ घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. जिसकी लिखित शिकायत थाने से लेकर एसडीपीओ को दिया गया था. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद संघ के सभी सदस्य सुरक्षा और पुलिस पेट्रोलिंग की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा से मिलने पहुंचे. जहां एसपी विशाल शर्मा ने जल्द ही सुरक्षा दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.