ETV Bharat / state

पूर्णिया में टीचर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

मधुबनी टीओपी थाना इलाके में एक शिक्षक की हत्या को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े उसे घर के पास ही गोली मार दी गई. परिजनों ने दो स्थानीय लोगों पर शक जताया.

जिला डीएसपी आनंद कुमार
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 11:04 AM IST

पूर्णिया: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पैसों के लेन-देन में अपराधियों ने एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान निर्मल सिंह के रूप में हुई है. वह शिक्षा विभाग में अध्यापक थे.

परिजनों का पुलिस पर आरोप
निर्मल के परिजन ने स्थानीय थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही थाने में ऐसी घटना की शंका जताई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आखिरकार अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दे दिया गया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इंसाफ मिले तभी करेंगे अंतिम संस्कार
वहीं मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का शक जाताया है. परिजनों ने पुलिस से जल्द नामजद को पकड़ने की बात कही है. और शव रखकर धरना पर बैठ गए हैं. परिजनों का कहना है कि कार्रवाई के बाद ही शव का अंतिम संस्कार होगा.

पुलिस ने क्या कहा
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. और जांच में जुट गए. जिले के डीएसपी ने कहा कि अगर मामले में किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो एक्शन लिया जाएगा. बता दें निर्मल की हत्या उसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर की गई.

पूर्णिया: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. पैसों के लेन-देन में अपराधियों ने एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान निर्मल सिंह के रूप में हुई है. वह शिक्षा विभाग में अध्यापक थे.

परिजनों का पुलिस पर आरोप
निर्मल के परिजन ने स्थानीय थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही थाने में ऐसी घटना की शंका जताई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. आखिरकार अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दे दिया गया.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इंसाफ मिले तभी करेंगे अंतिम संस्कार
वहीं मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का शक जाताया है. परिजनों ने पुलिस से जल्द नामजद को पकड़ने की बात कही है. और शव रखकर धरना पर बैठ गए हैं. परिजनों का कहना है कि कार्रवाई के बाद ही शव का अंतिम संस्कार होगा.

पुलिस ने क्या कहा
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. और जांच में जुट गए. जिले के डीएसपी ने कहा कि अगर मामले में किसी तरह की लापरवाही सामने आती है तो एक्शन लिया जाएगा. बता दें निर्मल की हत्या उसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर की गई.

Intro:पूर्णिया में एकबार फिर दिनदहाड़े की गई हत्या । निर्मल नामक युवक शिक्षा विभाग में पदस्थापित था । पैसे की लेनदेन को ले कि गई हत्या । परिजन ने दो लोगो पर लगाया हत्या का आरोप ।घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुचे ।


Body:निर्मल की हत्या सुबह में उसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर कर दी गई । हत्या के पीछे रुपये का लेनदेन बताया जा रहा है । निर्मल के परिजन ने स्थानीय थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इस तरह की घटना की शंका की बात बताई गई थी । मगर प्रशासन कान में रूई डाल रह गई और अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दे दिया गया । परिजन ने बताया कि आज सुबह में निर्मल नवनिर्माण मकान के लिए बालू खरीदने निकला ही था कि घर से महज 500 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया । अगले माह मृतक की शादी होने वाली थी । निर्मल की पिता के मौत के बाद अनुकम्पा पर नॉकरी लगी थी । मा रो रोकर सगीर नामक व्यक्ति पर बेटा के हत्या का आरोप लगा रही है । घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुच जांच करने की बात बताई । परिजन का कहना है कि जबतक नामजद को पुलिस नही पकड़ती तबतक शव को उठाने नही दिया जाएगा । मुहल्ले के सभीलोग इस हत्या की निंदा कर रहे है । सभी का कहना है कि निर्मल काफी शांत स्वभाव का लड़का था । इस हत्या को ले सभी मुहल्ले वासी आक्रोशित दिखे ।
बाइट -- आनन्द कुमार ( डी एस पी )


Conclusion:फिर से पूर्णिया में अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है और उसके सामने प्रशासन विवस और लाचार दिख रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.