ETV Bharat / state

सुशील मोदी की फिसली जुबान, कहा- अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी 'बराक ओबामा' को मार गिराया

सुशील मोदी ने ओसामा बिन लादेन के बजाए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अंतरराष्ट्रीय आतंकी बता दिया.

author img

By

Published : Apr 1, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Apr 1, 2019, 6:12 PM IST

सुशील मोदी

पूर्णिया: लोकसभा चुनावों को लेकर पूर्णिया से अपनी चुनावी सभा का शंखनाद कर रहे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी कई बड़ी भूल कर बैठे. गलती भी कोई ऐसी वैसी या एक नहीं. पीएम नरेंद्र मोदी के कसीदे पढ़ने में खोए सुमो ने कहा कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी 'बराक ओबामा' को मार गिराया.

सुशील मोदी ने ओसामा बिन लादेन के बजाए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अंतरराष्ट्रीय आतंकी बता दिया. डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कई बार नामों की गलती और योजनाओं की पहुंच को लेकर जनता से अजीबो-गरीब सवाल कर बैठे. जिसके बाद उन्हें निवेदन कर लोगों को शांत कराना पड़ा.

अतिउत्साह में कई गलती कर बैठे सुमो
तकरीबन 40 मिनट के संबोधन में सुशील मोदी की जुबान कई बार फिसली. ऐसा लग रहा था जैसे जनसभा से पहले वो ठीक से अपनी तैयारी नहीं कर सके या पीएम मोदी की तारीफ करने के अतिउत्साह में जरूरत से ज्यादा बोल बैठे.

मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें गलती बताई
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अंतरराष्ट्रीय आतंकी बताने के बाद जब उनकी किरकिरी शुरू हुई. तो मंच पर मौजूद बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा उनके पास पहुंचे और ओबामा नहीं ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की बात उनके कान में बताई. तब सुशील मोदी को अपनी गलती का ऐहसास हुआ.

सुशील मोदी, डिप्टी सीएम

कृष्ण कुमार ऋषि को बता बैठे कृष्ण कुमार गुप्ता
सुशील मोदी ने अतिउत्साह या टास्क की कमी की वजह से मंच पर मौजूद कुछ नेताओं के नामों में ही गलतियां कर दी. बनमनखी के एक सभा के दौरान उन्होंने मंच पर बैठे कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को कृष्ण कुमार गुप्ता बता दिया. वहीं, मंच पर बैठे कुछ दूसरे नामों के संबोधन में भी ऐसा ही हुआ.

जब जनता बताने लगी सच्चाई
वहीं, रुपौली के बिरौली बाजार में उपलब्धियों के बाण छोड़ने की होड़ में पीएम और सीएम की योजनाओं की सफलता से जुड़े प्रश्न खुद जनता से ही पूछ बैठे. फिर क्या था, साथ निश्चय योजना और पीएम के उज्ज्वला योजना की गांव तक पहुंच से जुड़े सवाल डिप्टी सीएम ने जैसे ही पूछे, भीड़ से लोगों ने इन योजनाओं पर मची लूट पर बोलना शुरू कर दिया. लिहाजा इन योजनाओं में मची धांधली जैसे ही तेज शोर बनकर सुमो के कानों तक पहुंची. इन्हें रोकने के लिए सुमो को खुद जनता से शांत रहने का अनुरोध करना पड़ा.

पूर्णिया: लोकसभा चुनावों को लेकर पूर्णिया से अपनी चुनावी सभा का शंखनाद कर रहे बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी कई बड़ी भूल कर बैठे. गलती भी कोई ऐसी वैसी या एक नहीं. पीएम नरेंद्र मोदी के कसीदे पढ़ने में खोए सुमो ने कहा कि अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी 'बराक ओबामा' को मार गिराया.

सुशील मोदी ने ओसामा बिन लादेन के बजाए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को अंतरराष्ट्रीय आतंकी बता दिया. डिप्टी सीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कई बार नामों की गलती और योजनाओं की पहुंच को लेकर जनता से अजीबो-गरीब सवाल कर बैठे. जिसके बाद उन्हें निवेदन कर लोगों को शांत कराना पड़ा.

अतिउत्साह में कई गलती कर बैठे सुमो
तकरीबन 40 मिनट के संबोधन में सुशील मोदी की जुबान कई बार फिसली. ऐसा लग रहा था जैसे जनसभा से पहले वो ठीक से अपनी तैयारी नहीं कर सके या पीएम मोदी की तारीफ करने के अतिउत्साह में जरूरत से ज्यादा बोल बैठे.

मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें गलती बताई
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अंतरराष्ट्रीय आतंकी बताने के बाद जब उनकी किरकिरी शुरू हुई. तो मंच पर मौजूद बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा उनके पास पहुंचे और ओबामा नहीं ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की बात उनके कान में बताई. तब सुशील मोदी को अपनी गलती का ऐहसास हुआ.

सुशील मोदी, डिप्टी सीएम

कृष्ण कुमार ऋषि को बता बैठे कृष्ण कुमार गुप्ता
सुशील मोदी ने अतिउत्साह या टास्क की कमी की वजह से मंच पर मौजूद कुछ नेताओं के नामों में ही गलतियां कर दी. बनमनखी के एक सभा के दौरान उन्होंने मंच पर बैठे कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को कृष्ण कुमार गुप्ता बता दिया. वहीं, मंच पर बैठे कुछ दूसरे नामों के संबोधन में भी ऐसा ही हुआ.

जब जनता बताने लगी सच्चाई
वहीं, रुपौली के बिरौली बाजार में उपलब्धियों के बाण छोड़ने की होड़ में पीएम और सीएम की योजनाओं की सफलता से जुड़े प्रश्न खुद जनता से ही पूछ बैठे. फिर क्या था, साथ निश्चय योजना और पीएम के उज्ज्वला योजना की गांव तक पहुंच से जुड़े सवाल डिप्टी सीएम ने जैसे ही पूछे, भीड़ से लोगों ने इन योजनाओं पर मची लूट पर बोलना शुरू कर दिया. लिहाजा इन योजनाओं में मची धांधली जैसे ही तेज शोर बनकर सुमो के कानों तक पहुंची. इन्हें रोकने के लिए सुमो को खुद जनता से शांत रहने का अनुरोध करना पड़ा.

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया)


लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूर्णिया से अपनी चुनावी सभा का संखनाद कर रहे डिप्टी सीएम सुशील मोदी कई बड़ी भूल कर बैठे। गलती भी कोई ऐसी वैसी व एक नहीं। पहले तो वे पीएम मोदी के कसीदे पढ़ते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंकी ओसामा के बजाए अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा को ही मार गए। वहीं कई बार नामों की गलती व योजनाओं की पहुंच पर जनता से ऐसे अजीबोगरीब सवालों कर बैठे। कि अंततः सुमों को निवेदन कर लोगों को शांत कराना पड़ा।


Body:लिहाजा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पूर्णिया से अपनी चुनावी सभा का संखनाद कर रहे डिप्टी सीएम तकरीबन 40 मिनट के संबोधन के दौरान बार-बार सुमों की फिसलती जुबान तो फिलहाल इसी ओर ईशारा कर रही थी। कि या तो वे जनसभा के लिए अपनी टास्क पूरी नहीं कर सके थे। या फिर जनसभा को लेकर जरूरत से ज्यादा ही उत्साहित हो उठे।


ओसामा के बजाए 'पूर्व अमेरिकी प्रेसीडेंट ओबामा' को ही मार गए सूमो....

दरअसल पीएम मोदी के कसीदे पढ़ते हुए सुमों रुपौली के बिरौली बाजार में ऐसे रम गए। कि पीएम मोदी की तुलना पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति से करने की होड़ में ओसामा बीन लादेन की जगह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को मार गिराए जाने की बात कह दी। फिर क्या था। जैसे ही सूमो की किरकिरी शुरू हुई।
भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा वहां पहुंचे। ओबामा नहीं ओसामा बिन लादेन के मारे की जाने की बात कान में बताई।

गौरतलब हो पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्रवाई पर ही जाबांज अमेरिकी कमांडों ने पाकिस्तान के एटाबाबाद में घुसकर अंतरराष्ट्रीय आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने की कार्रवाई की थी।


सुमों की भूल नo- 1... नामों में लड़खड़ाए सुमों...

लिहाजा रुपौली व बी कोठी में सुमों जैसे ही संबोधन के लिए उतरे
अति उत्साह या टास्क की कमी की वजह से मंच पर मौजूद कुछ नेताओं के नामों में ही गलतियां कर दी। यह वाकया सुमों के साथ बनमनखी के बी कोठी की सभा में हुआ। जहां वे मंच पर बैठे कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को कृष्ण कुमार गुप्ता कह गए। वहीं मंच पर बैठे कुछ दूसरे नामों के संबोधन में भी ऐसा ही हुआ।


सुमों की भूल नo- 2 योजनाओं की सफलता से जुड़े सवाल...


वही सुमों से दूसरी गलती तब हुई जब वे रुपौली के बिरौली बाजार में उपलब्धियों के बान छोड़ने की होड़ में पीएम व सीएम की योजनाओं की सफलता से जुड़े प्रश्न खुद जनता से ही पूछ बैठे। फिर क्या था। साथ निश्चय योजना व पीएम के उज्ज्वला योजना की गांव तक पहुंच से जुड़े सवाल डिप्टी सीएम ने जैसे ही पूछे। भीड़ से लोगों ने इन योजनाओं पर मची लूट पर बोलना शुरू कर दिया। लिहाजा इन योजनाओं में मची धांधली जैसे ही तेज शोर बनकर सुमों के कानों तक पहुंची। इन्हें बंद कराने के लिए सुमों को खुद जनता से शांत रहने का अनुरोध करना पड़ा।








Conclusion:
Last Updated : Apr 1, 2019, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.