ETV Bharat / state

SSR Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे के राज.. बताएंगे फिल्म 'शशांक' में रवि सुधा चौधरी

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 1:07 PM IST

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत आजतक मिस्ट्री बनी हुई है. ऐसे में पूर्णिया के प्रोड्यूसर और एक्टर रवि सुधा चौधरी ने अपनी फिल्म शशांक में सुशांत सिंह के जीवन के कई पहलुओं को दिखाने की कोशिश की है. नेपोटिज्म से लेकर सफलता और खुशियों के बीच सुशांत की मौत की कहानी शशांक मूवी में दिखायी गयी है.

Purnea actor Ravi Sudha Chaudhary film Shashank
Purnea actor Ravi Sudha Chaudhary film Shashank
सुशांत सिंह के जीवन के संघर्षों की कहानी है शशांक

पूर्णिया: सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है. सभी अपने चहेते अभिनेता को याद कर रहे हैं, श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में सुशांत सिंह के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी दर्शकों को बहुत जल्द देखने को मिलने वाली है. फरवरी में एक्टर रवि सुधा चौधरी फिल्म 'शशांक' में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का रोल प्ले करते नजर आएंगे. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के स्ट्रगल से भरी लाइफ की कहानी कहती इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

पढ़ें- Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड के धोनी ने जब सहरसा में लगाए थे चौके-छक्के

सुशांत सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'शशांक': सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक्टर रवि सुधा चौधरी ही हैं जिनकी एक्टिंग रील को भी रीयल में बदल देती है. यही वजह भी है कि बॉलीवुड के तमाम सितारों के बीच इनकी एक अलग ही पहचान है. शशांक फिल्म को एक्टर रवि सुधा चौधरी ने दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही उनके फैंस और फैमिली को समर्पित किया है.

'सुशांत सिंह के जीवन के संघर्षों की कहानी है शशांक': फिल्म के बारे में बताते हुए रवि सुधा चौधरी ने कहा कि हमारे यहां का हर एक्टर और नवयुवक सुशांत सिंह को देखकर प्रोत्साहित होता है, उनसे सीखता है और वही सपने बुनता है जो कभी सुशांत सिंह राजपूत ने बुना होगा. क्या सुशांत सिंह की जिंदगी आसान थी? अगर आसान थी तो अंजाम ऐसा क्यों था? वह सुपरस्टार थे, उनके लाइफ में तो खुशियां ही खुशियां होनी चाहिए थी. सभी ऐसा सोचते होंगे लेकिन हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती है.

"सुशांत सिंह राजपूत अपनी जिंदगी में काफी जद्दोजहद कर रहे थे. कहानी की हकीकत कुछ और ही होती है. उनका निधन सभी के लिए बड़ी क्षति है. आखिर क्यों एक सुपरस्टार को जान देना पड़ता है, इसपर मैंने और मेरी टीम ने काम किया है. फेमस व्यक्ति अपनी कसक, दुख किसी को नहीं कह सकता. कई लोग उसे फॉलो करते हैं. संघर्ष करने वाले लोग कैसे लड़ते हैं. सबकुछ शशांक फिल्म में दिखाया गया है. शशांक फिल्म में सुशांत सिंह का रोल मैंने किया है और मुझे लगता है कि मैं वास्तविकता में भी ऐसी ही जिंदगी जी रहा हूं. आप सभी इस फिल्म को जरूर देखें."- रवि सुधा चौधरी, प्रोड्यूसर व एक्टर

नेपोटिज्म के शिकार थे सुशांत!: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड को नेपोटिज्म के सवालों पर फैंस से लेकर कई बड़ी हस्तियों तक ने घेरा था. खुद बॉलीवुड के कई सितारों ने नेपोटिज्म का आरोप लगाया था. आरोप लगाया गया कि चंद बड़े सिनेमा माफिया अपने कुछ खास लोगों को ही फिल्मों में साइन करते हैं. कयास ये भी जोर-शोर से लगे कि सुशांत भी नेपोटिज्म के शिकार हुए थे.

फरवरी में रिलीज होगी मूवी: ईटीवी भारत के कंटेंट एडिटर आकाश कुमार को एक्सक्लूसिव वीडियो साझा करते हुए रवि सुधा चौधरी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे बेमिसाल एक्टर को उनकी यह फिल्म सच्ची श्रद्धांजलि है. वहीं वैसे फैंस जो उन्हे खोने के बाद लंबे समय से उनकी फिल्म के आने का इंतजार कर रहे थे, ऐसे फैंस को फरवरी में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही यह फिल्म हर हाल देखनी चाहिए.

रवि सुधा चौधरी ने निभाया सुशांत सिंह का रोल: दरअसल पूर्णिया की संकरी गलियों से निकलकर बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले रवि सुधा चौधरी कॉम्प्लिकेटेड रोल्स को बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं. लिहाजा बात उभरते एक्टर्स की हो रही हो और बिहार से ताल्लुक रखने वाले रवि सुधा चौधरी का नाम न आए भला ये कैसे संभव है. ओटीटी प्लेटफार्म पर बैक टू बैक कई मूवी में वे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म 'शशांक' फरवरी में रिलीज हो रही है. वहीं इसके ठीक बाद इनकी फिल्म काशी टू काश्मीर दर्शकों के बीच होगी. पूर्णिया के रवि सुधा चौधरी को फिल्म "सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर" में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट आइकोनिक डेब्यूटेंट का अवार्ड मिला था. यह कार्यक्रम दुबई में आयोजित किया गया था.

कौन हैं रवि सुधा चौधरी: गौरतलब है कि यह अवार्ड फंक्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित था. बॉलीवुड में वो पिछले चार साल से सक्रिय हैं. फिल्म "सीतापुर" के अलावा इन्होंने फिल्म शशांक, काशी टू कश्मीर, लफंगे नवाब जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवाया है. बॉलीवुड अभिनेता के अलावा रवि सुधा चौधरी बॉलीवुड फिल्म निर्माता के रूप में भी काफी सक्रिय हैं, जिनकी "रुद्रांश इंटरटेनमेंट" नाम की अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी है. आने वाले समय में रवि सुधा चौधरी ने कई और बड़ी फिल्में साइन की हैं, जिनकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.

अभिनेता रवि सुधा चौधरी स्वर्गीय रामानंद चौधरी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भूतपूर्व प्राचार्य, बीबीएम उच्च विद्यालय, पूर्णिया के सुपौत्र हैं और नवरत्न हाता के निवासी हैं.

सुशांत सिंह के जीवन के संघर्षों की कहानी है शशांक

पूर्णिया: सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है. सभी अपने चहेते अभिनेता को याद कर रहे हैं, श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में सुशांत सिंह के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी दर्शकों को बहुत जल्द देखने को मिलने वाली है. फरवरी में एक्टर रवि सुधा चौधरी फिल्म 'शशांक' में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का रोल प्ले करते नजर आएंगे. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के स्ट्रगल से भरी लाइफ की कहानी कहती इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.

पढ़ें- Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: बॉलीवुड के धोनी ने जब सहरसा में लगाए थे चौके-छक्के

सुशांत सिंह के जीवन पर बनी फिल्म 'शशांक': सुशांत सिंह राजपूत के बाद एक्टर रवि सुधा चौधरी ही हैं जिनकी एक्टिंग रील को भी रीयल में बदल देती है. यही वजह भी है कि बॉलीवुड के तमाम सितारों के बीच इनकी एक अलग ही पहचान है. शशांक फिल्म को एक्टर रवि सुधा चौधरी ने दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही उनके फैंस और फैमिली को समर्पित किया है.

'सुशांत सिंह के जीवन के संघर्षों की कहानी है शशांक': फिल्म के बारे में बताते हुए रवि सुधा चौधरी ने कहा कि हमारे यहां का हर एक्टर और नवयुवक सुशांत सिंह को देखकर प्रोत्साहित होता है, उनसे सीखता है और वही सपने बुनता है जो कभी सुशांत सिंह राजपूत ने बुना होगा. क्या सुशांत सिंह की जिंदगी आसान थी? अगर आसान थी तो अंजाम ऐसा क्यों था? वह सुपरस्टार थे, उनके लाइफ में तो खुशियां ही खुशियां होनी चाहिए थी. सभी ऐसा सोचते होंगे लेकिन हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती है.

"सुशांत सिंह राजपूत अपनी जिंदगी में काफी जद्दोजहद कर रहे थे. कहानी की हकीकत कुछ और ही होती है. उनका निधन सभी के लिए बड़ी क्षति है. आखिर क्यों एक सुपरस्टार को जान देना पड़ता है, इसपर मैंने और मेरी टीम ने काम किया है. फेमस व्यक्ति अपनी कसक, दुख किसी को नहीं कह सकता. कई लोग उसे फॉलो करते हैं. संघर्ष करने वाले लोग कैसे लड़ते हैं. सबकुछ शशांक फिल्म में दिखाया गया है. शशांक फिल्म में सुशांत सिंह का रोल मैंने किया है और मुझे लगता है कि मैं वास्तविकता में भी ऐसी ही जिंदगी जी रहा हूं. आप सभी इस फिल्म को जरूर देखें."- रवि सुधा चौधरी, प्रोड्यूसर व एक्टर

नेपोटिज्म के शिकार थे सुशांत!: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड को नेपोटिज्म के सवालों पर फैंस से लेकर कई बड़ी हस्तियों तक ने घेरा था. खुद बॉलीवुड के कई सितारों ने नेपोटिज्म का आरोप लगाया था. आरोप लगाया गया कि चंद बड़े सिनेमा माफिया अपने कुछ खास लोगों को ही फिल्मों में साइन करते हैं. कयास ये भी जोर-शोर से लगे कि सुशांत भी नेपोटिज्म के शिकार हुए थे.

फरवरी में रिलीज होगी मूवी: ईटीवी भारत के कंटेंट एडिटर आकाश कुमार को एक्सक्लूसिव वीडियो साझा करते हुए रवि सुधा चौधरी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे बेमिसाल एक्टर को उनकी यह फिल्म सच्ची श्रद्धांजलि है. वहीं वैसे फैंस जो उन्हे खोने के बाद लंबे समय से उनकी फिल्म के आने का इंतजार कर रहे थे, ऐसे फैंस को फरवरी में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही यह फिल्म हर हाल देखनी चाहिए.

रवि सुधा चौधरी ने निभाया सुशांत सिंह का रोल: दरअसल पूर्णिया की संकरी गलियों से निकलकर बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले रवि सुधा चौधरी कॉम्प्लिकेटेड रोल्स को बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं. लिहाजा बात उभरते एक्टर्स की हो रही हो और बिहार से ताल्लुक रखने वाले रवि सुधा चौधरी का नाम न आए भला ये कैसे संभव है. ओटीटी प्लेटफार्म पर बैक टू बैक कई मूवी में वे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फिल्म 'शशांक' फरवरी में रिलीज हो रही है. वहीं इसके ठीक बाद इनकी फिल्म काशी टू काश्मीर दर्शकों के बीच होगी. पूर्णिया के रवि सुधा चौधरी को फिल्म "सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर" में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट आइकोनिक डेब्यूटेंट का अवार्ड मिला था. यह कार्यक्रम दुबई में आयोजित किया गया था.

कौन हैं रवि सुधा चौधरी: गौरतलब है कि यह अवार्ड फंक्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित था. बॉलीवुड में वो पिछले चार साल से सक्रिय हैं. फिल्म "सीतापुर" के अलावा इन्होंने फिल्म शशांक, काशी टू कश्मीर, लफंगे नवाब जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवाया है. बॉलीवुड अभिनेता के अलावा रवि सुधा चौधरी बॉलीवुड फिल्म निर्माता के रूप में भी काफी सक्रिय हैं, जिनकी "रुद्रांश इंटरटेनमेंट" नाम की अपनी प्रोडक्शन कंपनी भी है. आने वाले समय में रवि सुधा चौधरी ने कई और बड़ी फिल्में साइन की हैं, जिनकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.

अभिनेता रवि सुधा चौधरी स्वर्गीय रामानंद चौधरी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भूतपूर्व प्राचार्य, बीबीएम उच्च विद्यालय, पूर्णिया के सुपौत्र हैं और नवरत्न हाता के निवासी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.