पूर्णियाः बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पहुंचे. जहां उन्होंने पूरण देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और नेता जी सुभाष चन्द्र की 125वीं जयंती समारोह में शामिल होकर नेता जी को याद किये. इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अधिकार के साथ अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने और क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया.
संकल्पयुक्त बैनर लगाएं जन प्रतिनिधि
सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नशामुक्त, अपराध मुक्त, बाल विवाह मुक्त, बाल श्रमिक मुक्त, दहेज मुक्त ये पांच संकल्प युक्त एक बैनर समाजहित में सभी विधायकों को अपने घरों पर लगाना चाहिए. पूर्णिया की भूमि साहित्यिक और सांस्कृतिक रूप में काफी उर्वर रही है. आज उम्मीदों के पूरा होने के साथ ही हमारे राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रेरणा लेने का भी अवसर है.
ये भी पढ़ें- जीडी कॉलेज का 76वां स्थापना दिवस आयोजित, विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों को किया संबोधित
वृद्धजनों को डिजिटल साक्षर बनायें
उन्होंने कहा कि वृद्धजनों को डिजिटल साक्षर बनाने को लेकर सभी को प्रयास करना चाहिए. पराक्रम दिवस के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में इन पांच युक्त और मुक्त विचारों का पालन करने वाले विधानसभा सदस्यों का सम्मान करने का कार्य विधानसभा में करेंगे. पराक्रम दिवस के अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक योद्धाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. जिसमें पुलिस, चिकित्सक, स्वच्छता कर्मी, इंजीनियर सहित सभी को सम्मानित करने का संकल्प लेना चाहिए. इससे समाज में आपसी प्रेम और सद्भावना बढ़ेगी.