पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. के के नगर थाना क्षेत्र के काझा कोठी से होते हुए चंपानगर की ओर जा रही है कार को रुकवा कर पुलिस ने वाहन चेकिंग की तो कार में रखे 151 लीटर विदेशी शराब को को जब्त किया गया, वहीं इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए शख्स का नाम मिथिलेश कुमार मेहता है, जो के नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर का रहने वाला है. पुलिस नए साल को लेकर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है, फिलहाल पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
151 लीटर विदेशी शराब जब्त: इन दिनों खासकर बंगाल नेपाल एवं झारखंड बॉर्डर से आने वाले विदेशी शराब पर पुलिस की निगाह बनी हुई है. लगातार वाहन चेकिंग के साथ गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस पूरी चौकस दिखती है. इसी कड़ी में के के नगर थाना क्षेत्र के काझा कोठी से होते हुए चंपानगर की ओर जा रही है कार को रुकवा कर पुलिस ने वाहन चेकिंग की तो कार में रखे 151 लीटर विदेशी शराब का पोल खुल गया.
शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: वहीं इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम मिथिलेश कुमार मेहता है जो के नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर का रहने वाला है. नए साल को लेकर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर रही है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया तस्कर पिछले कई महीनो से विदेशी शराब की तस्करी करता आ रहा है. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की. नए साल को लेकर विदेशी शराब स्टॉक कर अधिक कीमतों में बेचने की फिराक में थे.