ETV Bharat / state

पूर्णिया: युवक ने ससुराल वालों के साथ की मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी - fight with in laws in purnea

पूर्णिया में एक युवक ने ससुराल वालों के साथ मारपीट की है. जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

purnea
युवक ने ससुराल वालों के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:02 PM IST

पूर्णिया: मीरगंज थाना क्षेत्र के पारसमणि गांव में एक व्यक्ति ने अपने ससुराल के लोगों के साथ मारपीट की. इस मामले में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित महिला ने इस मामले में अपने पति और ससुराल वाले को दोषी बताया है.

पति करता था प्रताड़ित
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला मुन्नी देवी ने बताया कि उनके पति मन्दर मंडल शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करते थे. जिसको लेकर मुन्नी देवी के पिता ने स्थानीय थाने में प्रताड़ना करने का मामला दर्ज करवाया था. फिर कुछ दिन पहले दोनों में सुलह हो गया था.

purnea
घायलों का चल रहा इलाज

मुन्नी देवी के साथ मारपीट
कुछ दिन तो सब ठीक रहा. फिर पीड़िता के पति ने केस वापस लेने की बात कही. इस पर मुन्नी देवी के पिता ने कहा कि आप लोग ठीक से रहने लगिए, तो हम लोग केस वापस ले लेंगे. मंगलवार को अचानक मुन्नी देवी के पति और ससुराल वाले मुन्नी देवी के साथ मारपीट करने लगे. जिसकी जानकारी मुन्नी देवी ने अपने घर वालों को दी.

6 सदस्य जख्मी
जब मुन्नी देवी के परिवार वाले उसके ससुराल पहुंचे तो, मुन्नी देवी के पति और उसके ससुराल वालों ने उन पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से मुन्नी देवी के घर से गए परिवार के 6 सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए.

अस्पताल में चल रहा इलाज
मुन्नी देवी के परिजन जब स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे, तो स्थानीय प्रशासन ने उन्हें पहले इलाज कराने की बात कही. इसके बाद सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

पूर्णिया: मीरगंज थाना क्षेत्र के पारसमणि गांव में एक व्यक्ति ने अपने ससुराल के लोगों के साथ मारपीट की. इस मामले में लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित महिला ने इस मामले में अपने पति और ससुराल वाले को दोषी बताया है.

पति करता था प्रताड़ित
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला मुन्नी देवी ने बताया कि उनके पति मन्दर मंडल शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करते थे. जिसको लेकर मुन्नी देवी के पिता ने स्थानीय थाने में प्रताड़ना करने का मामला दर्ज करवाया था. फिर कुछ दिन पहले दोनों में सुलह हो गया था.

purnea
घायलों का चल रहा इलाज

मुन्नी देवी के साथ मारपीट
कुछ दिन तो सब ठीक रहा. फिर पीड़िता के पति ने केस वापस लेने की बात कही. इस पर मुन्नी देवी के पिता ने कहा कि आप लोग ठीक से रहने लगिए, तो हम लोग केस वापस ले लेंगे. मंगलवार को अचानक मुन्नी देवी के पति और ससुराल वाले मुन्नी देवी के साथ मारपीट करने लगे. जिसकी जानकारी मुन्नी देवी ने अपने घर वालों को दी.

6 सदस्य जख्मी
जब मुन्नी देवी के परिवार वाले उसके ससुराल पहुंचे तो, मुन्नी देवी के पति और उसके ससुराल वालों ने उन पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से मुन्नी देवी के घर से गए परिवार के 6 सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए.

अस्पताल में चल रहा इलाज
मुन्नी देवी के परिजन जब स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचे, तो स्थानीय प्रशासन ने उन्हें पहले इलाज कराने की बात कही. इसके बाद सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.