पूर्णिया: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया गया है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी कामों पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. इस लॉक डाउन में कालाबाजारी की काफी शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद एसडीएम राजेश्वरी पांडे ने अनोखा तरीका निकालकर इन दुकानदारों पर शिकंजा कसा.
दरअसल, एसडीएम राजेश्वरी पांडे वेश बदलकर जिले के तमाम किराना दुकानों पर पहुंचे. इस दौरान जो दुकानदार मनमाना दाम वसूलते पाए गए उन पर कार्रवाई की गई. एसडीएम के आदेश पर उन दुकानों को सील कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक धमदाहा अनुमंडल के 2 दुकानदारों को एसडीएम ने रंगे-हाथों पकड़ा और उनकी दुकानों को सील कर दिया.
इन दुकानों को किया गया सील
सील किए गए दोनों दुकान धमदाहा अनुमंडल के भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में हैं. बैजनाथ किराना स्टोर और रंजीता किराना स्टोर को सील किया गया है. वहीं, इस संबंध में एक वीडियो भी प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. जिसमें धमदाहा एसडीओ राजेश्वरी पांडे ग्राहक के वेश में इन दुकानों पर कंधे पर झोला लिए दिखाई दे रहे हैं.
शिकायतों पर लिया गया संज्ञान
बताया जाता है कि एसडीएम राजेश्वरी पांडे को इन दोनों दुकानों के बारे में लगातार ग्राहकों से शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद एसडीएम ने इन दुकानदारों को रंगे हाथों पकड़ा है. एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही दुकानों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है. वहीं, आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया गया है.
फूड सप्लाई के लिए जल्द ही जारी होगा पास
वहीं, डीएम राहुल कुमार ने लॉकडाउन के दौरान जिलावासियों से घर में रहने की अपील की है. उन्होंने फूड सप्लाई के लिए पास निर्गत करने का फैसला लिया है. इसके तहत सभी एसडीओ और मजिस्ट्रेट के साथ ही फूड सप्लाई चेन के नोडल अधिकारी को भी पास निर्गत करने का अधिकार दिया गया है.