ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा में 477 अंकों के साथ पूर्णिया जिला टॉपर बने समदर्शी दर्पण - Bihar Board 10th Result 2022

मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 (Bihar Board 10th Result 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में समदर्शी दर्पन पूर्णिया जिला टॉपर बने है. इस बार जिला के शहरी इलाकों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों ने किया हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार मैट्रिक परीक्षा 2022
बिहार मैट्रिक परीक्षा 2022
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 11:08 PM IST

पूर्णिया: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board matric Examination) का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है. पूर्णिया जिला में इस बार केजीपी उच्च विद्यालय भोगा भटगामा के छात्रों का दबदबा रहा. यहां के छात्र समदर्शी दर्पण जिला के टॉपर बने (Samdarshi darpan district topper in Purnea) है. उसे परीक्षा में 477 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं कुमारी माही को 475 अंक प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें: मैट्रिक परीक्षा में मसौढ़ी अनुमंडल टॉपर बनी नीशु, UPSC के जरिए करना चाहती हैं देश की सेवा

इंजीनियर बनाना चाहता है समदर्शी: जिला टॉपर समदर्शी दर्पण ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपने दादा रामचरित्र पोद्दार को श्रेय दिया है, जो सेवानिवृत्त शिक्षक है. छात्र ने कहा कि उनके मार्गदर्शन के बदौलत ही इतने अंक प्राप्त हुए है. समदर्शी ने बताया कि आगे वह इंजीनीयर बनाना चाहता है. जबकि जिला की सेकंड टॉपर कुमारी माही ने इस सफलता का श्रेय केजीपी उच्च विद्यालय भोगा भटगामा के सेवा निवृत्त शिक्षक उपेंद्र प्रसाद दास और दादा रामचंद्र चौधरी को दिया है. छात्र ने कहा कि वह पढ़लिख कर एडवोकेट बनाना चाहती है.

मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल: बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board matric Examination) का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है. पूर्णिया जिला में इस बार केजीपी उच्च विद्यालय भोगा भटगामा के छात्रों का दबदबा रहा. यहां के छात्र समदर्शी दर्पण जिला के टॉपर बने (Samdarshi darpan district topper in Purnea) है. उसे परीक्षा में 477 अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं कुमारी माही को 475 अंक प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढ़ें: मैट्रिक परीक्षा में मसौढ़ी अनुमंडल टॉपर बनी नीशु, UPSC के जरिए करना चाहती हैं देश की सेवा

इंजीनियर बनाना चाहता है समदर्शी: जिला टॉपर समदर्शी दर्पण ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए अपने दादा रामचरित्र पोद्दार को श्रेय दिया है, जो सेवानिवृत्त शिक्षक है. छात्र ने कहा कि उनके मार्गदर्शन के बदौलत ही इतने अंक प्राप्त हुए है. समदर्शी ने बताया कि आगे वह इंजीनीयर बनाना चाहता है. जबकि जिला की सेकंड टॉपर कुमारी माही ने इस सफलता का श्रेय केजीपी उच्च विद्यालय भोगा भटगामा के सेवा निवृत्त शिक्षक उपेंद्र प्रसाद दास और दादा रामचंद्र चौधरी को दिया है. छात्र ने कहा कि वह पढ़लिख कर एडवोकेट बनाना चाहती है.

मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल: बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में 16.48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 17 फरवरी से 24 फरवरी तक हुई थी मैट्रिक की परीक्षा. पूरे प्रदेश में 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मोतिहारी जिले में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. जिसके बाद 24 मार्च को 25 सेंटरों पर मैट्रिक की फिर से परीक्षा आयोजित की गई. मैट्रिक के री-एग्जाम में 19628 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें: औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.