पूर्णिया: राजधानी पटना के बाद पूर्णिया में 12 करोड़ की लागत से बनने वाले दूसरे सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक को केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है. स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी अजय कुमार इसका जायजा लेने इंदिरा गांधी स्टेडियम पंहुचे. इस दौरान वे 845 लाख की लागत से बनने वाले सीमांचल व कोसी के पहले हॉकी सिंथेटिक टर्फ के निर्माण के लिए रंगभूमि मैदान का जायजा लिया. साई के अधिकारियों के मुताबिक 2021 के मध्य तक ये प्रोजेक्ट शुरू कर दिए जाएंगे.
खेल प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी
पूर्णिया विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी अमीरुल हसन ने बताया कि पीयू के कुलपति प्रो. राजनाथ यादव ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. जिसमें 30 बिंदुओं के अनुरूप खेलो इंडिया योजना के आवेदन को अनुमोदित करते हुए, छात्र एवं युवा कल्याण व कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने पीयू में दो अवसंरचना सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक-मल्टी पर्पस हॉल और हॉकी सिंथेटिक टर्फ को अनुमोदन करके निर्माण के लिए सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को भेजा था. जिसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है.
क्या होगी मल्टी पर्पस हॉल की खूबियां
मल्टीपर्पज हॉल में सभी तरह के इंडोर गेम्स का आयोजन हो सकेगा. इसमें बास्केट बॉल ,टेबल टेनिस ,वॉलीबॉल ,ताइक्वांडो शतरंज ,बैडमिंटन सहित सभी इंडोर गेम की प्रैक्टिस की सुविधा होगी. साथ ही बेस्ट ट्रेनर भी नियुक्ति किए जाएंगे. इसकी ऊंचाई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप 12 मीटर की होगी. जिससे कोसी व सीमांचल समेत आस-पड़ोस के 12 जिलों के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपना जौहर दिखा सकेंगे.
खिलाड़ी दिन और रात में कर सकेंगे प्रैक्टिस
खेलो इंडिया के तहत इसमें स्विमिंग पूल का भी प्रस्ताव है. जिसकी लागत करीब 7 करोड़ होगी. स्विमिंग पूल बनाने से तैराकी के क्षेत्र में कोसी व सीमांचल के 7 जिलों की प्रतिभाएं निखर कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम कर सकेंगी. दरअसल सालों से मैदान और संसाधनों की कमी से जूझते पूर्णिया के पास भी 845 लाख की लागत से बना वर्ल्ड क्लास हॉकी का टर्फ होगा. इससे खिलाड़ियों को दिन और रात में प्रैक्टिस करने की सुविधा होगी. इसके लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने जमीन भी देख रखी है. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टर्फ का निर्माण किया जाएगा.
सीमांचल के खिलाड़ियों के लिए होगा वरदान
भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 845 लाख की लागत से लाइटिंग फैसिलिटी के साथ हॉकी का सिंथेटिक टर्फ का निर्माण किया जाएगा. वही 13 करोड़ की लागत से मल्टी पर्पस हॉल ,स्विमिंग पूल और आठ लेन वाले सिंथेटिक टर्फ बनाने की योजना है. इसके लिए स्थलीय निरीक्षण का कार्य पूरा हो चुका है.
पूर्णिया में सिंथेटिक एथलेटिक बनने से यहां के खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी. पटना के बाद अगर यहां ट्रैक बनता है तो खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा. पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा प्रपोजल भेजा गया था. इसके बाद फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया है अगर सब कुछ अच्छा रहा तो बहुत जल्द निर्माण कब शुरू होगा.