ETV Bharat / state

पूर्णिया: बीमार बेटी की दवाई लेने जा रहे ससुर और दामाद को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत - Purnea Latest News

पूर्णिया में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां ट्रक ड्राइवर की लापरवाही की वजह से सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक रिश्ते में ससुर दामाद बताए जा रहे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो रो-कर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
पूर्णिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 5:36 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Road accident in Purnea) हो गई. दरअसल, जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बालू घाट गांव के बेला रिकाबगंज समीप ट्रक की चपेट में आने से ससुर और दामाद की मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार होकर बेटी की बीमारी की दवाई लेने के लिए पूर्णिया जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दामाद की मौत हो गई. वहीं, ससुर ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो-कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर, पिकअप चालक की मौत


सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौत: घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मोहम्मद निजामुद्दीन अपने दामाद अब्दुल के साथ बाइक से पूर्णिया आ रहे थे. पूर्णिया सदर अस्पताल से शनिवार को अपनी बेटी का इलाज करवाकर घर गए थे. उसी की दवा और जांच रिपोर्ट लेने के लिए पूर्णिया जा रहे थे. जैसे ही श्रीनगर थाना क्षेत्र के बालूघाट के बेरा रिकाबगंज के पास पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनके दामाद अब्दुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बुरी तरह जख्मी निजामुद्दीन को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पूर्णिया ले आए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

3 माह पहले हुई था बेटी की शादी: घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सभी लोग अस्पताल पहुंचे. हादसे के दौरान ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो आगे एक बड़े से पेड़ में जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है. बताया जाता है कि नजामुद्दीन की बेटी की शादी 3 माह पूर्व हुई थी. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर जहां बुरा हाल है वहीं, इतनी बड़ी घटना के बाद वहां पहुंचे गांव के सभी लोगों की आंखें नम थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Road accident in Purnea) हो गई. दरअसल, जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बालू घाट गांव के बेला रिकाबगंज समीप ट्रक की चपेट में आने से ससुर और दामाद की मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार होकर बेटी की बीमारी की दवाई लेने के लिए पूर्णिया जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दामाद की मौत हो गई. वहीं, ससुर ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो-कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर, पिकअप चालक की मौत


सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौत: घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मोहम्मद निजामुद्दीन अपने दामाद अब्दुल के साथ बाइक से पूर्णिया आ रहे थे. पूर्णिया सदर अस्पताल से शनिवार को अपनी बेटी का इलाज करवाकर घर गए थे. उसी की दवा और जांच रिपोर्ट लेने के लिए पूर्णिया जा रहे थे. जैसे ही श्रीनगर थाना क्षेत्र के बालूघाट के बेरा रिकाबगंज के पास पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उनके दामाद अब्दुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बुरी तरह जख्मी निजामुद्दीन को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पूर्णिया ले आए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

3 माह पहले हुई था बेटी की शादी: घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सभी लोग अस्पताल पहुंचे. हादसे के दौरान ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो आगे एक बड़े से पेड़ में जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है. बताया जाता है कि नजामुद्दीन की बेटी की शादी 3 माह पूर्व हुई थी. घटना के बाद परिवार का रो-रोकर जहां बुरा हाल है वहीं, इतनी बड़ी घटना के बाद वहां पहुंचे गांव के सभी लोगों की आंखें नम थी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.