पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत (Road Accident in Purnea) हो गई और 5 लोग घायल हो गये. मरने वालों में एक उत्तर प्रदेश निवासी बस का खलासी विपिन कुमार राय थे. वहीं दूसरा समस्तीपुर निवासी बस यात्री सुरेश मंडल बताया जा रहा है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कसबा थाना क्षेत्र (Kasba Police Station Purnea) के गढ़बनेली पेट्रोल पंप के पास की है. बताया जा रहा है यह हादसा उस समय हुआ, जब बस के पंचर टायर को खलासी सड़क किनारे चेंज कर रहा था. वहीं बस के कुछ यात्री खलासी के पास में खड़े थे. इसी दौरान पीछे से आर रही ट्रक ने इन लोगों को रौंद दिया.
पढ़ें-पूर्णिया में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, अलग-अलग इलाके में हुआ हादसा
"कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनेली पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. मृतकों के परिजन पहुंच रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है."-अनिल पासवान, सिपाही कसबा थाना
बस का पंचर टायर बदलने के दौरान हुआ हादसाः गढ़बनेली के पास बस और ट्रक की टक्कर (Bus Truck Accident in Purnia) में मृत समस्तीपुर निवासी सुरेश मंडल अपनी बेटी को ससुराल से मायके ले जाने के लिए बंगाल के दालकोला जा रहे थे. सुरेश मंडल के बेटे प्रिंस कुमार ने बताया कि उसे जानकारी मिली की पूर्णिया के गढ़बनेली में उनके पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई है. खलासी टायर चेंज कर रहे थे. उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी और हादसे में खलासी और उनके पिता मौके पर ही मौत हो गई.
बेटी ससुराल में कर रही थी इंतजार, मिला मौत की खबरः सुरेश मंडल समस्तीपुर से बंगाल के दालकोला अपनी बेटी के ससुराल बेटी को लाने के लिए जा रहे थे. बेटी ससुराल में अपने पिता के आने का इंतजार ही कर रही थी ताकि वे उनके साथ मायके जा सके. मगर उसे क्या पता था कि उसे इस बात की जानकारी मिलेगी की उसके पिता की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
पढ़ें-पूर्णिया: सड़क हादसों में 2 लोगों की गई जान, आक्रोशित लोगों ने ट्रक फूंका